ETV Bharat / state

वार्ड आया ने डेंगू पीड़ित बच्चे को लगाया इंजेक्शन, दो मिनट के अंदर मौत, बोली- नौटंकी कर रहा - CHILD DIES AFTER INJECTION

बलरामपुर अस्पताल प्रबंधन ने की कार्रवाई, वार्ड आया बर्खास्त, नर्स सहित तीन कर्मचारी सस्पेंड

Etv Bharat
बच्चे की मौत पर एक्शन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 10:25 PM IST

लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में 12 साल के डेंगू पीड़ित बच्चे जैद की मौत के मामले में 24 घंटे बाद कार्रवाई की गई. अस्पताल प्रबंधन ने संविदा पर रखी वार्ड आया को बर्खास्त कर दिया है. ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स समेत तीन कर्मचारी निलंबित किए गए हैं. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कमेटी बनाई गई है. घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. जब वार्ड की आया ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. कुछ देर बाद बच्चे की जान चली गई.

बच्चे की मां तबस्सुम ने बताया कि, बीते तीन-चार दिनों से बेटे को बुखार आ रहा था. वो सिर दर्द की शिकायत भी कर रहा था. बलरामपुर अस्पताल में लाकर दिखाया तो डॉक्टर ने उसे भर्ती करने को कहा. बुधवार को ही उसे भर्ती कर दिया. जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया. फिर रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. लेकिन उसके प्लेटलेट कम नहीं हुए थे. उसकी तबीयत में सुधार भी हो रहा था. बुधवार रात को डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लिखा. उन्होंने कहा कि, बाहर से लाकर उसे लगवा देना. जैद के पिता रात में इंजेक्शन लेकर आए, आधा इंजेक्शन लगाया गया. फिर कहा गया कि आधा इंजेक्शन सुबह लगेगा.

गुरुवार की सुबह भी उसकी तबीयत में सुधार दिख रहा था. 11 बजे के करीब नर्स से इंजेक्शन लगाने को बोला तो वॉर्ड आया आई. उन्होंने सीधे इंजेक्शन लगा दिया. जैसे ही बच्चे को इंजेक्शन लगा. उसकी चीख निकल आई. ऐसा लगा कि उसकी सांस अटक गई. जब वार्ड आया से कहा तो उसने बोला कि, नौटंकी कर रहा, थोड़ी देर में ठीक हो जाएगा. लेकिन कुछ ही देर में वो सुन्न पड़ गया. फिर दोबारा उसे होश में नहीं आया.

जैद को आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया. करीब तीन घंटे बाद उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया. मामले की जानकारी पर मिलने पर अस्पताल के अधिकारी पहुंचे. वहीं वजीरगंज कोतवाली की पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर परिजनों को शांत कराया.

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरूण ने बताया कि, संविदा पर रखी वार्ड आया को बर्खास्त कर दिया है. ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स समेत तीन कर्मचारी निलंबित किए गए हैं. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कमेटी बनाई गई है.

यह भी पढ़ें : बरेली में खूंखार पिटबुल ने पशु प्रेमी का मुंह नोच डाला, दो महीने से घर पर कर रहा था देखभाल

लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में 12 साल के डेंगू पीड़ित बच्चे जैद की मौत के मामले में 24 घंटे बाद कार्रवाई की गई. अस्पताल प्रबंधन ने संविदा पर रखी वार्ड आया को बर्खास्त कर दिया है. ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स समेत तीन कर्मचारी निलंबित किए गए हैं. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कमेटी बनाई गई है. घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. जब वार्ड की आया ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. कुछ देर बाद बच्चे की जान चली गई.

बच्चे की मां तबस्सुम ने बताया कि, बीते तीन-चार दिनों से बेटे को बुखार आ रहा था. वो सिर दर्द की शिकायत भी कर रहा था. बलरामपुर अस्पताल में लाकर दिखाया तो डॉक्टर ने उसे भर्ती करने को कहा. बुधवार को ही उसे भर्ती कर दिया. जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया. फिर रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. लेकिन उसके प्लेटलेट कम नहीं हुए थे. उसकी तबीयत में सुधार भी हो रहा था. बुधवार रात को डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लिखा. उन्होंने कहा कि, बाहर से लाकर उसे लगवा देना. जैद के पिता रात में इंजेक्शन लेकर आए, आधा इंजेक्शन लगाया गया. फिर कहा गया कि आधा इंजेक्शन सुबह लगेगा.

गुरुवार की सुबह भी उसकी तबीयत में सुधार दिख रहा था. 11 बजे के करीब नर्स से इंजेक्शन लगाने को बोला तो वॉर्ड आया आई. उन्होंने सीधे इंजेक्शन लगा दिया. जैसे ही बच्चे को इंजेक्शन लगा. उसकी चीख निकल आई. ऐसा लगा कि उसकी सांस अटक गई. जब वार्ड आया से कहा तो उसने बोला कि, नौटंकी कर रहा, थोड़ी देर में ठीक हो जाएगा. लेकिन कुछ ही देर में वो सुन्न पड़ गया. फिर दोबारा उसे होश में नहीं आया.

जैद को आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया. करीब तीन घंटे बाद उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया. मामले की जानकारी पर मिलने पर अस्पताल के अधिकारी पहुंचे. वहीं वजीरगंज कोतवाली की पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर परिजनों को शांत कराया.

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरूण ने बताया कि, संविदा पर रखी वार्ड आया को बर्खास्त कर दिया है. ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स समेत तीन कर्मचारी निलंबित किए गए हैं. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कमेटी बनाई गई है.

यह भी पढ़ें : बरेली में खूंखार पिटबुल ने पशु प्रेमी का मुंह नोच डाला, दो महीने से घर पर कर रहा था देखभाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.