ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव की मांग के समर्थन में अलसुबह ही टंकी पर चढ़ गए एनएसयूआई के कार्यकर्ता - Demand for student union elections - DEMAND FOR STUDENT UNION ELECTIONS

छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर किए गए राज्यव्यापी आंदोलन के तहत गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया.एनएसयूआई कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़ गए और छात्रसंघ चुनाव पर ठोस आश्वासन देने की मांग पर अड़ गए.

Demand for student union elections
टंकी पर चढ़ गए एनएसयूआई के कार्यकर्ता (photo etv bharat chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 7:07 PM IST

टंकी पर चढ़े एनएसयूआई के कार्यकर्ता (video etv bharat chittorgarh)

चित्तौड़गढ़. प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के चार कार्यकर्ता गुरुवार को अलसुबह जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गए. इस सूचना से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया और तत्काल ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में वहां पहुंच गए. अधिकारियों ने उनकी मांग सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया,लेकिन चारों कार्यकर्ता नहीं माने. करीब 9 घंटे बाद संगठन के प्रदेश हाई कमान के निर्देश पर कार्यकर्ता टंकी से उतरे.

गुरुवार को सुबह पांच बजे शास्त्री नगर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग क्षेत्र में नारेबाजी की गूंज सुनाई दी तो आसपास के लोग जाग गए. एनएसयूआई कार्यकर्ता संजय राव, रवि जायसवाल, विष्णु मेघवाल, अल्पेश गोस्वामी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग स्थित टंकी से छात्र संघ चुनाव की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे. कार्यकताओं के टंकी पर चढ़ने की सूचना पर उपखंड अधिकारी बिनु देवल, पुलिस उपाधीक्षक तेज कुमार पाठक, तहसीलदार और कोतवाली थाना प्रभारी संजीव स्वामी मौके पर पहुंचे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों से उनकी मांग सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन देते हुए नीचे उतरने का आग्रह किया, लेकिन छात्र ठोस आश्वासन की मांग पर अड़े रहे. काफी प्रयासों के बाद दोपहर बाद एनएसयूआई के पदाधिकारी ने निर्देश दिया, उसके बाद ही चारों ही छात्र टंकी से नीचे उतरे.इस पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

पढ़ें: NSUI कार्यकर्ताओं की वीरुगिरी, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को पानी की टंकी पर चढ़े

छात्र संजय राव का कहना था कि भजनलाल सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. विधानसभा चुनाव हो सकते हैं तो छात्रसंघ चुनाव करवाने से परहेज क्यों किया जा रहा है. जब तक छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं कर दिए जाते, तब तक एनएसयूआई का प्रदेश में आंदोलन जारी रहेगा. इधर, कोतवाली थाना प्रभारी स्वामी का कहना था कि चारों ही छात्र अवैध तरीके से सरकारी परिसर में घुसे हैं. ऐसे में चारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन के निर्देशानुसार कानूनी प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.

टंकी पर चढ़े एनएसयूआई के कार्यकर्ता (video etv bharat chittorgarh)

चित्तौड़गढ़. प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के चार कार्यकर्ता गुरुवार को अलसुबह जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गए. इस सूचना से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया और तत्काल ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में वहां पहुंच गए. अधिकारियों ने उनकी मांग सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया,लेकिन चारों कार्यकर्ता नहीं माने. करीब 9 घंटे बाद संगठन के प्रदेश हाई कमान के निर्देश पर कार्यकर्ता टंकी से उतरे.

गुरुवार को सुबह पांच बजे शास्त्री नगर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग क्षेत्र में नारेबाजी की गूंज सुनाई दी तो आसपास के लोग जाग गए. एनएसयूआई कार्यकर्ता संजय राव, रवि जायसवाल, विष्णु मेघवाल, अल्पेश गोस्वामी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग स्थित टंकी से छात्र संघ चुनाव की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे. कार्यकताओं के टंकी पर चढ़ने की सूचना पर उपखंड अधिकारी बिनु देवल, पुलिस उपाधीक्षक तेज कुमार पाठक, तहसीलदार और कोतवाली थाना प्रभारी संजीव स्वामी मौके पर पहुंचे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों से उनकी मांग सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन देते हुए नीचे उतरने का आग्रह किया, लेकिन छात्र ठोस आश्वासन की मांग पर अड़े रहे. काफी प्रयासों के बाद दोपहर बाद एनएसयूआई के पदाधिकारी ने निर्देश दिया, उसके बाद ही चारों ही छात्र टंकी से नीचे उतरे.इस पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

पढ़ें: NSUI कार्यकर्ताओं की वीरुगिरी, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को पानी की टंकी पर चढ़े

छात्र संजय राव का कहना था कि भजनलाल सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. विधानसभा चुनाव हो सकते हैं तो छात्रसंघ चुनाव करवाने से परहेज क्यों किया जा रहा है. जब तक छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं कर दिए जाते, तब तक एनएसयूआई का प्रदेश में आंदोलन जारी रहेगा. इधर, कोतवाली थाना प्रभारी स्वामी का कहना था कि चारों ही छात्र अवैध तरीके से सरकारी परिसर में घुसे हैं. ऐसे में चारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन के निर्देशानुसार कानूनी प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.