ETV Bharat / state

बेरला नगर पंचायत में स्थायी CMO की मांग, छह अगस्त को उग्र आंदोलन की चेतावनी - Demand for permanent CMO - DEMAND FOR PERMANENT CMO

Demand for permanent CMO बेमेतरा के बेरला नगर पंचायत में नए सीएमओ की मांग उठी है. नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने सीएमओ नियुक्त नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.Berla Nagar Panchayat of Bemetara

Berla Nagar Panchayat of Bemetara
बेरला नगर पंचायत में स्थायी CMO की मांग (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 2, 2024, 7:23 PM IST

बेमेतरा: बेमेतरा जिले के बेरला नगर पंचायत में नए CMO की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है. 2 अगस्त को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और पार्षदों ने बेरला एसडीएम पिंकी मनहर को स्थायी सीएमओ का मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. 5 अगस्त तक स्थायी रूप से सीएमओ नहीं आने पर 6 अगस्त से नगर पंचायत के बाहर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.


CMO के छुट्टी चले जाने पर काम होता है प्रभावित : गौरलतब है कि वर्तमान में पदस्थ सीएमओ वनीष चंद्र दुबे लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद से अवकाश में चले गए हैं. तब से अब तक सीएमओ की स्थायी नियुक्ति नगर पंचायत बेरला में नहीं किया गया है. वहीं बीच-बीच में कुछ दिनों के लिए बेमेतरा नगर पालिका के CMO भुपेन्द्र उपाध्याय मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अतरिक्त प्रभार दिया गया है. प्रभारी CMO भुपेन्द्र उपाध्याय के नियमित नहीं आने के कारण नगर पंचायत बेरला नगर पंचायत के जन्म प्रमाण पत्र ,भवन अनुज्ञा, विवाह प्रमाण पत्र राशन कार्ड ,सहित जैसे कार्य प्रभावित हो रहे हैं. वहीं सामान्य सभा की बैठक भी नहीं हो पा रही है. जिससे विकास कार्य भी ठप पड़े हुए हैं.



धरना प्रदर्शन की चेतावनी : बेरला एसडीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचे नगर पंचायत बेरला के अध्यक्ष राज बिहारी कुर्रे ,उपाध्याय भारत भूषण एवं पार्षदों ने कहा कि 5 अगस्त तक स्थाई सीएमओ का नियुक्त नहीं किया जाता तो 6 अगस्त से नगर पंचायत कार्यालय के सामने टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं बेरला की एसडीएम पिंकी मनहर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने स्थाई CMO की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा है. जिसे उच्च कार्यालय भेज दिया जाएगा.

बेमेतरा: बेमेतरा जिले के बेरला नगर पंचायत में नए CMO की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है. 2 अगस्त को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और पार्षदों ने बेरला एसडीएम पिंकी मनहर को स्थायी सीएमओ का मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. 5 अगस्त तक स्थायी रूप से सीएमओ नहीं आने पर 6 अगस्त से नगर पंचायत के बाहर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.


CMO के छुट्टी चले जाने पर काम होता है प्रभावित : गौरलतब है कि वर्तमान में पदस्थ सीएमओ वनीष चंद्र दुबे लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद से अवकाश में चले गए हैं. तब से अब तक सीएमओ की स्थायी नियुक्ति नगर पंचायत बेरला में नहीं किया गया है. वहीं बीच-बीच में कुछ दिनों के लिए बेमेतरा नगर पालिका के CMO भुपेन्द्र उपाध्याय मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अतरिक्त प्रभार दिया गया है. प्रभारी CMO भुपेन्द्र उपाध्याय के नियमित नहीं आने के कारण नगर पंचायत बेरला नगर पंचायत के जन्म प्रमाण पत्र ,भवन अनुज्ञा, विवाह प्रमाण पत्र राशन कार्ड ,सहित जैसे कार्य प्रभावित हो रहे हैं. वहीं सामान्य सभा की बैठक भी नहीं हो पा रही है. जिससे विकास कार्य भी ठप पड़े हुए हैं.



धरना प्रदर्शन की चेतावनी : बेरला एसडीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचे नगर पंचायत बेरला के अध्यक्ष राज बिहारी कुर्रे ,उपाध्याय भारत भूषण एवं पार्षदों ने कहा कि 5 अगस्त तक स्थाई सीएमओ का नियुक्त नहीं किया जाता तो 6 अगस्त से नगर पंचायत कार्यालय के सामने टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं बेरला की एसडीएम पिंकी मनहर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने स्थाई CMO की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा है. जिसे उच्च कार्यालय भेज दिया जाएगा.

मटका का पानी भरा तो जिला प्रशासन ने तोड़ा, अब आठ सौ एकड़ फसल बर्बाद
अटल विहार कॉलोनी बनीं नौका विहार केंद्र, सड़क आंगन टायलेट सब पानी में डूबे
कोरबा में भारी बारिश के बीच दो शव बरामद, नहर और एनीकट से मिली लाशें, जांच में जुटी पुलिस - Rain Devastation In Korba


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.