नई दिल्ली: राजधानी में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है. जैसे-जैसे पारा चढ़ रहा है वैसे वैसे बाजार में सूती कपड़ों की मांग भी बढ़ती जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में ढीले और सूती कपड़े पहनना चाहिए. बाजारों में मौजूद दुकानों में केवल सूती कपड़े ही दिखाई दे रहे हैं. वैसे तो लोगों को सूती कपड़े हमेशा से ही आरामदायक लगते हैं, लेकिन दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी ने कॉटन सूट की मांग को काफी बढ़ा दिया है. कॉटन के कपड़ों से पसीने से होने वाली जलन से छुटकारा मिलता है, इसलिए सूती कपड़े लोगों को अधिक पसंद आ रहे हैं.
100 फीसदी कॉटन सूट की कई वैरायटी बाजार मेंः पश्चिमी दिल्ली स्थित तिलक नगर में मौजूद लेडिज सूट विक्रेता सुंदर सिंह ने बताया कि गर्मियां बढ़ते ही कॉटन के सूट की डिमांड काफी बढ़ गई है. इसको देखते हुए दुकान पर 100 फीसदी कॉटन की कई वैरायटी मौजूद हैं. कॉटन के सूट की कीमत 500 से लेकर 2500 रुपए तक है. इसके अलावा थान में मिलने वाले कपड़ों की कीमत 125 रुपए प्रति मीटर से 200 रुपए प्रति मीटर तक है.
कब शुरू होती है डिमांडः सुंदर ने बताया कि गर्मियों के कारण सूती कपड़ों की मांग बढ़ी है. गर्मी बढ़ने के साथ इसमें और अधिक इजाफा हो रहा है. महिलाओं को सबसे अधिक सूती कपड़ों के डिजाइनर सूट और कुर्तियां पसंद आ रही हैं. इसमें सभी आयु वर्ग की महिलाएं शामिल हैं. कॉटन के कपड़ों की मांग अप्रैल के महीने से शुरू होती है जो अगस्त के अंत तक चलती है.
कॉटन के कपड़े की वैरायटीः बाजार में मिलने वाले कॉटन के कपड़ों की कई वैरायटी मौजूद हैं. सुंदर बताते है कि कॉटन के कपड़े की तीन चार वैरायटी होती हैं जिसमें 100 फीसदी कॉटन को केमरिक कॉटन के नाम से जाना जाता है. इसकी बनावट थोड़ा मोटा होता है. साथ ही बाजार में लिजिबीजी, समर कूल, रियोंन आदि वेराइटी उपलब्ध है. फ़िलहाल, बाजार में रियोंन के सूट की काफी डिमांड है. इसके अलावा बाजार में मिक्स कॉटन भी मौजूद हैं. इसमें सिंथेटिक को मिलाया जाता है. जिसको पहनने से गर्मी ज्यादा लगती है.
गर्मी में कॉटन के कपड़े पहनना एक मात्र विकल्पः गर्मियों में कॉटन के सूट पहनने की शौकीन ज्योति ने बताया कि दिल्ली में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है. ऐसे में खुद को कूल रखने के लिए कॉटन के कपड़े पहनना एक मात्र विकल्प है. समर्स में केवल कॉटन के हल्के कपड़े पहनने चाहिए. इसके अलावा तिलक नगर में रहने वाली सरोज ने बताया कि उनको गर्मी ज्यादा लगती है ऐसे में कॉटन के सूट पहनकर ही राहत महसूस होती है. कॉटन के सूट की कई नई वैरायटी बाजार में मौजूद हैं. जिनको वह समय समय पर खरीदती रहती हैं .
ये भी पढ़ें : दिल्ली में इंडिया गेट घूमने आने वाले पर्यटकों को झेलनी पड़ रही भीषण गर्मी, कहा- कभी नहीं देखी इतनी गर्मी
दिल्ली में गर्मी का टूटा रिकॉर्डः गौरतलब है कि उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. भीषण गर्मी की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. दिल्ली में भी दिन प्रतिदिन तापमान में वृद्धि हो रही है. मंगलवार को दिल्ली के मंगेशपुर और नरेला का अधिकतम तापमान 49.9 डिग्री रहा. यह सामान्य से 9 डिग्री अधिक है. वहीं नजफगढ़ का तापमान 49.8 डिग्री रहा. जबकि सफदरजंग में तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले 15 मई 2022 को कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का तापमान 49.2 डिग्री तक गया था.
ये भी पढ़ें : गर्मी से उबल रही दिल्ली, तापमान 50 डिग्री के पास पहुंचा, जानें आज के मौसम का हाल