ETV Bharat / state

अवैध चखना सेंटर के खिलाफ महिलाओं का फूटा गुस्सा, भिलाई निगम के अफसर से कार्रवाई की मांग - illegal chakhna center in Bhilai - ILLEGAL CHAKHNA CENTER IN BHILAI

भिलाई नगर निगम के कैलाश नगर में अवैध चखना सेंटर के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोला है.महिलाओं ने नगर निगम आयुक्त से चखना सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.Illegal Chakhna center in Bhilai

illegal chakhna center in Bhilai
अवैध चखना सेंटर के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूटा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 3, 2024, 3:43 PM IST

भिलाई : कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में शराब दुकान और अवैध चखना सेंटर्स के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. चखना सेंटर में खुलेआम शराब खोरी से तंग आकर महिलाओं ने मंगलवार को नगर निगम का घेराव किया.विरोध प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.महिलाओं ने चखना सेंटर बंद करने की मांग की.

अवैध चखना सेंटर के पास लगता है जमावड़ा : महिलाओं के मुताबिक वार्ड क्रमांक 25 के कचरा पट्टी एरिया में शराब की दुकान बनी है. जिसके पास कुछ लोगों ने अवैध चखना सेंटर खोल रखा है. इसी के पास अटल आवास के मकान हैं. चखना सेंटर और शराब दुकान के कारण आए दिन शराबियों का जमावड़ा क्षेत्र में लगा रहता है.जिससे रहवासियों को परेशानी हो रही है. शिकायत पहले भी महिलाओं ने जोन आयुक्त से लेकर निगम आयुक्त से अपनी मांग रखी थी.लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं. मंगलवार को दोबारा महिलाओं ने अवैध चखना सेंटर और शराब दुकान को लेकर अपनी आपत्ति जताई है.

''अवैध चखना सेंटर में खुलेआम ​डिस्पोजल, पानी पाउच, चखना बिक रहा है. चखना सेंटर में खुलेआम शराब पिलाई जा रही है. इस वजह से यहां पर बच्चों और महिलाओं का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. माहौल पूरी तरह से खराब हो चुका है.''- अनीता,रहवासी

इस पूरे मामले में नगर निगम भिलाई के सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर दीपक जोशी ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने शिकायत की है. जिस पर कार्रवाई की जाएगी.

''मोहल्लेवासियों ने बताया कि चखना सेंटर से काफी तकलीफ हो रही है.सभी ने चखना सेंटर हटाने की मांग की है. नियमानुसार समय सीमा के अंदर चखना सेंटर हटाया जाएगा.'' दीपक जोशी, सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर

आपको बता दें कि कैलाश नगर में शराब दुकान के कारण अटल आवास के आसपास रहने वाले लोगों को मुसीबत उठानी पड़ रही है.शाम ढलते ही क्षेत्र में शराबियों का जमावड़ा लगने लगता है. ऊपर से चखना दुकानों में शराब दुकान बंद हो जाने के बाद भी महफिल जमती है.जिसके कारण रात के समय महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है.

डीआरजी जवान दीपक दुर्गम को गोली मारने वाला नक्सली संतोष पोटा गिरफ्तार, नक्सलियों का अर्बन नेटवर्क ध्वस्त
छत्तीसगढ़ में आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग की कार्रवाई, 30 करोड़ से अधिक की नगदी और सामान जब्त
बीजापुर नक्सल मुठभेड़ अपडेट, मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 13 हुई, एक जवान भी घायल


भिलाई : कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में शराब दुकान और अवैध चखना सेंटर्स के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. चखना सेंटर में खुलेआम शराब खोरी से तंग आकर महिलाओं ने मंगलवार को नगर निगम का घेराव किया.विरोध प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.महिलाओं ने चखना सेंटर बंद करने की मांग की.

अवैध चखना सेंटर के पास लगता है जमावड़ा : महिलाओं के मुताबिक वार्ड क्रमांक 25 के कचरा पट्टी एरिया में शराब की दुकान बनी है. जिसके पास कुछ लोगों ने अवैध चखना सेंटर खोल रखा है. इसी के पास अटल आवास के मकान हैं. चखना सेंटर और शराब दुकान के कारण आए दिन शराबियों का जमावड़ा क्षेत्र में लगा रहता है.जिससे रहवासियों को परेशानी हो रही है. शिकायत पहले भी महिलाओं ने जोन आयुक्त से लेकर निगम आयुक्त से अपनी मांग रखी थी.लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं. मंगलवार को दोबारा महिलाओं ने अवैध चखना सेंटर और शराब दुकान को लेकर अपनी आपत्ति जताई है.

''अवैध चखना सेंटर में खुलेआम ​डिस्पोजल, पानी पाउच, चखना बिक रहा है. चखना सेंटर में खुलेआम शराब पिलाई जा रही है. इस वजह से यहां पर बच्चों और महिलाओं का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. माहौल पूरी तरह से खराब हो चुका है.''- अनीता,रहवासी

इस पूरे मामले में नगर निगम भिलाई के सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर दीपक जोशी ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने शिकायत की है. जिस पर कार्रवाई की जाएगी.

''मोहल्लेवासियों ने बताया कि चखना सेंटर से काफी तकलीफ हो रही है.सभी ने चखना सेंटर हटाने की मांग की है. नियमानुसार समय सीमा के अंदर चखना सेंटर हटाया जाएगा.'' दीपक जोशी, सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर

आपको बता दें कि कैलाश नगर में शराब दुकान के कारण अटल आवास के आसपास रहने वाले लोगों को मुसीबत उठानी पड़ रही है.शाम ढलते ही क्षेत्र में शराबियों का जमावड़ा लगने लगता है. ऊपर से चखना दुकानों में शराब दुकान बंद हो जाने के बाद भी महफिल जमती है.जिसके कारण रात के समय महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है.

डीआरजी जवान दीपक दुर्गम को गोली मारने वाला नक्सली संतोष पोटा गिरफ्तार, नक्सलियों का अर्बन नेटवर्क ध्वस्त
छत्तीसगढ़ में आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग की कार्रवाई, 30 करोड़ से अधिक की नगदी और सामान जब्त
बीजापुर नक्सल मुठभेड़ अपडेट, मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 13 हुई, एक जवान भी घायल


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.