ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों का ट्रांसफर रोकने पर जताई खुशी, कहा- फेल हो गया भाजपा का षड़यंत्र - 5000 teachers transfer stopped

aatishi on stopping transfer of 5000 teachers : दिल्ली में 5000 शिक्षकों के ट्रांसफर के आदेश पर एलजी ने रोक लगा दी है. इस पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षकों, सरकारी स्कूल के बच्चों और उनके माता-पिता को बधाई दी. कहा कि ये बीजेपी की साजिश थी और षड्यंत्र नाकाम होने पर हमें खुशी है.

सरकारी स्कूलों के 5000 शिक्षकों का ट्रांसफर रोकने पर जताई खुशी
शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोमवार को किया प्रेस कॉन्फ्रेंस. (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 8, 2024, 3:00 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 3:13 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि सरकारी स्कूलों के टीचर्स, स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को बधाई देती हूं. एक गलत ट्रांसफर ऑर्डर से 5000 शिक्षकों का ट्रांसफर कर दिया गया था. हमने वादा किया था कि शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं होने देंगे. अब यह ऑर्डर को वापस ले लिया गया है. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का ट्रांसफर भाजपा का बड़ा षड़यंत्र था.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली जैसी शिक्षा क्रांति भारतीय जनता पार्टी देश के किसी राज्य में नहीं ला सकती है. भाजपा शासित राज्यों में स्कूल टूटे हैं. सुविधाओं के अभाव के साथ शिक्षा की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है. जहां पेरेंट्स अपने बच्चों को भेजना नहीं चाहते हैं. ऐसे में भाजपा को दिल्ली की शिक्षा क्रांति हजम नहीं हुई. दिल्ली के स्कूलों में अच्छी पढ़ाई और सुविधा से बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर रहे हैं. लेकिन भाजपा दिल्ली सरकार के स्कूलों के अच्छे नतीजे सहन नहीं कर पा रही है.

इसलिए उपराज्यपाल के माध्यम से 2 जुलाई की रात 5000 शिक्षकों के ट्रांसफर का ऑर्डर निकाला गया. आतिशी ने कहा कि मैं भाजपा को कहना चाहती हूं कि केजरीवाल की शिक्षा क्रांति को रोकने की बजाय उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत अन्य भाजपा शासित राज्यों में अच्छे स्कूल बनाए ना कि दिल्ली के स्कूल तबाह करें. 11 जून को दिल्ली शिक्षा विभाग की ओर से आदेश निकाला गया था कि एक ही स्कूल में 10 साल से पढ़ा रहे शिक्षकों का अनिवार्य रूप से ट्रांसफर होगा. आतिशी ने इसका विरोध करते हुए एक जुलाई को ट्रांसफर आर्डर पर रोक लगाने के लिए दिल्ली के शिक्षा विभाग को आदेश दिया. लेकिन दो जुलाई की रात दिल्ली के 5000 शिक्षकों का तबादला कर दिया गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के 5 हजार सरकारी शिक्षकों को राहत, ट्रांसफर पर फिलहाल रोक; आतिशी बोलीं- आखिर एलजी साहब को ऑर्डर वापस लेना पड़ा

आतिशी ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी ने कल एक लेटर में बताया कि ट्रांसफर पोस्टिंग और सर्विस मैटर केंद्र सरकार के अधीन हैं. इससे साफ है कि ये भाजपा का षड़यंत्र था. भाजपा घड़ियाली आंसू बहाने उपराज्यपाल के पास गई. जब तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं तब तक दिल्ली का कोई काम नहीं रुकेगा.

ये भी पढ़ें : ट्रांसफर के लिए नजदीक के स्कूल का विकल्प सुझा सकते हैं शिक्षक, शिक्षा निदेशालय ने समस्याओं के निवारण के लिए गठित की समिति

नई दिल्लीः दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि सरकारी स्कूलों के टीचर्स, स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को बधाई देती हूं. एक गलत ट्रांसफर ऑर्डर से 5000 शिक्षकों का ट्रांसफर कर दिया गया था. हमने वादा किया था कि शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं होने देंगे. अब यह ऑर्डर को वापस ले लिया गया है. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का ट्रांसफर भाजपा का बड़ा षड़यंत्र था.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली जैसी शिक्षा क्रांति भारतीय जनता पार्टी देश के किसी राज्य में नहीं ला सकती है. भाजपा शासित राज्यों में स्कूल टूटे हैं. सुविधाओं के अभाव के साथ शिक्षा की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है. जहां पेरेंट्स अपने बच्चों को भेजना नहीं चाहते हैं. ऐसे में भाजपा को दिल्ली की शिक्षा क्रांति हजम नहीं हुई. दिल्ली के स्कूलों में अच्छी पढ़ाई और सुविधा से बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर रहे हैं. लेकिन भाजपा दिल्ली सरकार के स्कूलों के अच्छे नतीजे सहन नहीं कर पा रही है.

इसलिए उपराज्यपाल के माध्यम से 2 जुलाई की रात 5000 शिक्षकों के ट्रांसफर का ऑर्डर निकाला गया. आतिशी ने कहा कि मैं भाजपा को कहना चाहती हूं कि केजरीवाल की शिक्षा क्रांति को रोकने की बजाय उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत अन्य भाजपा शासित राज्यों में अच्छे स्कूल बनाए ना कि दिल्ली के स्कूल तबाह करें. 11 जून को दिल्ली शिक्षा विभाग की ओर से आदेश निकाला गया था कि एक ही स्कूल में 10 साल से पढ़ा रहे शिक्षकों का अनिवार्य रूप से ट्रांसफर होगा. आतिशी ने इसका विरोध करते हुए एक जुलाई को ट्रांसफर आर्डर पर रोक लगाने के लिए दिल्ली के शिक्षा विभाग को आदेश दिया. लेकिन दो जुलाई की रात दिल्ली के 5000 शिक्षकों का तबादला कर दिया गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के 5 हजार सरकारी शिक्षकों को राहत, ट्रांसफर पर फिलहाल रोक; आतिशी बोलीं- आखिर एलजी साहब को ऑर्डर वापस लेना पड़ा

आतिशी ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी ने कल एक लेटर में बताया कि ट्रांसफर पोस्टिंग और सर्विस मैटर केंद्र सरकार के अधीन हैं. इससे साफ है कि ये भाजपा का षड़यंत्र था. भाजपा घड़ियाली आंसू बहाने उपराज्यपाल के पास गई. जब तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं तब तक दिल्ली का कोई काम नहीं रुकेगा.

ये भी पढ़ें : ट्रांसफर के लिए नजदीक के स्कूल का विकल्प सुझा सकते हैं शिक्षक, शिक्षा निदेशालय ने समस्याओं के निवारण के लिए गठित की समिति

Last Updated : Jul 8, 2024, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.