ETV Bharat / state

बच्चा चोर गिरोह पर एक्शन, 5 अरेस्ट; लालच देकर मजबूर मां से डेढ़ लाख में खरीदा, एक कपल को 2 लाख से ज्यादा में बेचा - Five arrested for child trafficking - FIVE ARRESTED FOR CHILD TRAFFICKING

5 arrested for selling 1 year old in Delhi: बाहरी दिल्ली जिला के सुल्तानपुरी में बच्चा चोर गिरोह ने एक मजबूर मां को लालच देकर डेढ़ लाख रुपए में उसका बच्चा खरीद लिया, फिर एक कपल को दो लाख से ज्यादा में बेच दिया. बाद में, मां ने थाने में जाकर बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 13, 2024, 1:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सुल्तानपुरी पुलिस ने बच्चा तस्करी मामले में चार महिलाओं समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पैसों की तंगी के चलते उसने अपने बच्चे को 1.5 लाख में बेच दिया था. पुलिस ने एक वर्षीय बच्चे को मथुरा से सुरक्षित बरामद कर लिया है. पुलिस जांच में पता चला कि मां से बच्चे को खरीदने के बाद तस्करी गिरोह की महिलाओं ने बच्चे को मथुरा में रहने वाले एक दंपती को बेच दिया था.

बाहरी जिला के पुलिस उपायुक्त जिम्मी चिरम ने बताया कि, "8 जुलाई को लगभग 8 बजे लापता बच्चे की मां ने सुल्तानपुरी इलाके की पुलिस को एक सूचना दी कि छह जुलाई को कंझावला रोड स्थित रजनी गुप्ता अस्पताल के सामने से उसका बच्चा लापता हो गया है. वह लाल टी-शर्ट और सफेद-पतलून पहने हुए है. एक संदिग्ध महिला बच्चे को उठा ले गई है. इसपर मामला दर्ज करते हुए टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान टीम ने घटना स्थल के पास कई सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला और संदिग्धों के कॉल विवरण की जांच की. इसके अलावा कृष्ण विहार से एक महिला को गिरफ्तार किया, जो बच्चे को ले गई थी.

शिकायतकर्ता मां ने ही 1.50 लाख में बच्चे को बेचा: पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने शिकायतकर्ता से बच्चे को 1 लाख 50 हजार रुपये में खरीदा था. और आगे बच्चे को एक अन्य आरोपी महिला को 2 लाख 10 हजार रुपये में बेच दिया था. टीम ने गिरफ्तार महिला के कहने पर एक अन्य महिला को भी उसके घर से पकड़ लिया. महिला की निशानदेही पर अन्य महिला आरोपियों को भी उसके आवास से पकड़ लिया गया. इसके बाद आरोपी मां से बच्चा खरीदने वाली महिला आरोपी को कोर्ट से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया.

यह भी पढ़ें- NIA ने अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, दो बांग्लादेशी आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में उसने खुलासा किया कि बच्चे को यूपी के मथुरा की रहने वाली महिला और उसके पति अर्पित को 3 लाख 30 हजार रुपये में बेचा था. इसके बाद बच्चे की तलाश में जुटी टीम को वृंदावन भेजा गया. टीम ने वहां से आरोपी महिला और उसके पति को पकड़ा लिया. साथ ही, बच्चे को बेचने में बिचौलिया महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी और उसकी पत्नी गोद लेना चाहते थे बच्चा: पूछताछ में आरोपी अर्पित ने बताया कि उसका यूपी के मुजफ्फरनगर में कूलर बनाने का कारोबार है. उसने प्रेम विवाह किया था, जो उसकी दूसरी पत्नी है. वे एक बच्चे को गोद लेना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इस बच्चे को अपने रिश्तेदार के माध्यम से खरीदा. फिल्हाल पुलिस अब इस मामले में आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पकड़ी 1650 क्वार्टर अवैध शराब, बूटलेगर अरेस्‍ट

नई दिल्ली: दिल्ली की सुल्तानपुरी पुलिस ने बच्चा तस्करी मामले में चार महिलाओं समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पैसों की तंगी के चलते उसने अपने बच्चे को 1.5 लाख में बेच दिया था. पुलिस ने एक वर्षीय बच्चे को मथुरा से सुरक्षित बरामद कर लिया है. पुलिस जांच में पता चला कि मां से बच्चे को खरीदने के बाद तस्करी गिरोह की महिलाओं ने बच्चे को मथुरा में रहने वाले एक दंपती को बेच दिया था.

बाहरी जिला के पुलिस उपायुक्त जिम्मी चिरम ने बताया कि, "8 जुलाई को लगभग 8 बजे लापता बच्चे की मां ने सुल्तानपुरी इलाके की पुलिस को एक सूचना दी कि छह जुलाई को कंझावला रोड स्थित रजनी गुप्ता अस्पताल के सामने से उसका बच्चा लापता हो गया है. वह लाल टी-शर्ट और सफेद-पतलून पहने हुए है. एक संदिग्ध महिला बच्चे को उठा ले गई है. इसपर मामला दर्ज करते हुए टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान टीम ने घटना स्थल के पास कई सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला और संदिग्धों के कॉल विवरण की जांच की. इसके अलावा कृष्ण विहार से एक महिला को गिरफ्तार किया, जो बच्चे को ले गई थी.

शिकायतकर्ता मां ने ही 1.50 लाख में बच्चे को बेचा: पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने शिकायतकर्ता से बच्चे को 1 लाख 50 हजार रुपये में खरीदा था. और आगे बच्चे को एक अन्य आरोपी महिला को 2 लाख 10 हजार रुपये में बेच दिया था. टीम ने गिरफ्तार महिला के कहने पर एक अन्य महिला को भी उसके घर से पकड़ लिया. महिला की निशानदेही पर अन्य महिला आरोपियों को भी उसके आवास से पकड़ लिया गया. इसके बाद आरोपी मां से बच्चा खरीदने वाली महिला आरोपी को कोर्ट से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया.

यह भी पढ़ें- NIA ने अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, दो बांग्लादेशी आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में उसने खुलासा किया कि बच्चे को यूपी के मथुरा की रहने वाली महिला और उसके पति अर्पित को 3 लाख 30 हजार रुपये में बेचा था. इसके बाद बच्चे की तलाश में जुटी टीम को वृंदावन भेजा गया. टीम ने वहां से आरोपी महिला और उसके पति को पकड़ा लिया. साथ ही, बच्चे को बेचने में बिचौलिया महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी और उसकी पत्नी गोद लेना चाहते थे बच्चा: पूछताछ में आरोपी अर्पित ने बताया कि उसका यूपी के मुजफ्फरनगर में कूलर बनाने का कारोबार है. उसने प्रेम विवाह किया था, जो उसकी दूसरी पत्नी है. वे एक बच्चे को गोद लेना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इस बच्चे को अपने रिश्तेदार के माध्यम से खरीदा. फिल्हाल पुलिस अब इस मामले में आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पकड़ी 1650 क्वार्टर अवैध शराब, बूटलेगर अरेस्‍ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.