नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना बना रहा. जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली, लेकिन बुधवार को सुबह बादलों की गड़गड़ाहट के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति पैदा हो गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार कल मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 22.2 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दिन पहले यह क्रमश: 26.8 डिग्री सेल्सियस और 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा था. वहीं हवा में नमी का स्तर 98 से 68 प्रतिशत रहा.
राजधानी दिल्ली में बुधवार के कई इलाकों में झमाझम तेज बारिश से मौसम में नमी देखी गई. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही एनसीआर के शहरों में भी अच्छी बारिश का अनुमान जताया गया है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है.
जानिए, क्या है एक्यूआई लेवल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन बाय गुणवत्ता सूचकांक 64 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली-NCR के शहर फरीदाबाद में 44, गुरुग्राम में 76, गाजियाबाद में 59, ग्रेटर नोएडा में 86 और नोएडा में 53 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के चार इलाकों में AQI लेवल सबसे अधिक बना हुआ है. सिरी फोर्ट में 130, रोहिणी में 106, वजीरपुर में 108, आनंद विहार में 105 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. अलीपुर में 41, शादीपुर में 51, एनएसआईटी द्वारका 41, आईटीओ में 75, मंदिर मार्ग में 41, आरके पुरम में 52, द्वारका सेक्टर 8 में 58, पटपड़गंज में 52, नरेला में 77, बवाना में 74, न्यू मोती बाग में 81 और DTU में 56 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में देर रात हुई तेज बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव, ट्रैफिक प्रभावित
ये भी पढ़ें- दिल्ली: देर रात हुई बारिश के बाद बदली फ़िजा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम