नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भले ही अक्टूबर का महीना खत्म होने जा रहा है लेकिन अभी तक सर्दियों ने पूरी तरह से दस्तक नहीं दी है. राजधानी दिल्ली में दिन के समय अभी भी गर्माहट बनी हुई है. इसके साथ ही दिल्ली वासियों को प्रदूषण की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. दिल्ली में कल न्यूनतम तापमान 26.62 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 34.08 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
दिल्ली में संडे की सुबह की शुरूआत, जहरीली हवा के साथ !
राजधानी में लोगों के संडे की शुरूआत दूषित हवा के साथ हुई. AQI फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. आनंद विहार में AQI 405 रिकॉर्ड किया गया जो पूअर कैटेगिरी का माना जाता है. वहीं इंडिया गेट पर आज सुबह लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ पहुंच रहे हैं. प्रदूषित हवा के बीच लोग इंडिया गेट पर मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे. वहीं साइकिल चलाने वालों की भी अच्छी खासी संख्या देखी गई. बच्चे भी इंडिया गेट पर मास्क लगाकर स्केटिंग करते नजर आए. मैली हवा के बीच भी दिल्ली वालों का जोश नजर नहीं आ रहा. संडे की सुबह लोग परिवार के साथ इंडिया गेट वॉक करने पहुंच रहे हैं. हालांकि हवा में मौजूद प्रदूषण की वजह से लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है.
#WATCH | Delhi: Morning walkers, joggers and cyclists work out at Kartavya Path near India Gate amid deteriorating air quality in the city. pic.twitter.com/qhynws88OA
— ANI (@ANI) October 27, 2024
दिल्ली का आज कैसा है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार से तापमान में फिर इजाफा देखने को मिलेगा. पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 28 से 31 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री तक रह सकता है.
#WATCH | Delhi: A cyclist says, " we are facing a lot of problems due to pollution. we take precautions also but nothing is worth..." https://t.co/MqP4qZOxSS pic.twitter.com/dUUvI9xhSp
— ANI (@ANI) October 27, 2024
एक नवंबर को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है. राजधानी दिल्ली में रविवार को सुबह से छाई धुंध की चादर आनंद विहार में AQI 405, जहांगीरपुरी में 408, नेहरू नगर में 405, विवेक विहार में 403 पहुंच गया है जो की काफी गंभीर श्रेणी में आता है.
#WATCH | Delhi | Air Quality Index around Anand Vihar crosses the 400 mark, recorded 405, categorised as 'Severe' according to the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/NkF32Rqwhl
— ANI (@ANI) October 27, 2024
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार राजधानी दिल्ली रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु वक्त सूचकांक 352 अंक भरा हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 216 गुरुग्राम में 233 गाजियाबाद में 375 ग्रेटर नोएडा में 346 और नोएडा में 320 अंक बना हुआ है. दिल्ली के चार इलाकों में AQI लेवल 400 के ऊपर पहुंच गया है, आनंद विहार में 405, जहांगीरपुरी में 408, नेहरू नगर में 405, विवेक विहार में 403 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अधिकतर और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है, अलीपुर में 400, अशोक विहार में 384, आया नगर में 329, बवाना में 398, चांदनी चौक में 318, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 346, DTU में 318, द्वारका सेक्टर 8 में 339, आईजीआई एयरपोर्ट में 324, आईटीओ में 361, लोधी रोड में 305, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 370, मंदिर मार्ग में 352, मुंडका में 362, नरेला में 355, एनएसआईटी द्वारका में 349, नॉर्थ कैंपस डीयू में 367, ओखला फेस 2 में 347, पटपड़गंज में 340,पंजाबी बाग में 368, पूसा में 325, रोहिणी में 381, शादीपुर में 343, सिरी फोर्ट में 332, सोनिया विहार में 400, श्री अरविंदो मार्ग में 318, वजीरपुर में 392 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के तीन इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच बना हुआ है. दिलशाद गार्डन में 281, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 292, नजफगढ़ में 266 अंक बना हुआ है.
ये भी पढें- दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में सुधार, बदल गया मौसम का मिजाज
ये भी पढ़ें- गुलाबी ठंड के साथ दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, मौसम विभाग का अलर्ट, 400 के पार AQI