नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मौसम में पिछले 24 घंटे के दौरान बड़ा बदलाव देखने के लिए मिला है. अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. IMD के अनुसार मौसम में इस तरह के बदलाव होते रहेंगे. तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रहेगा. ऐसे में यह सीजन सावधानियों वाला है.
आईएमडी के अनसुार, बुधवार को अधिकतम तापमान महज 33.1 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा।कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. पालम में अधिकतम तापमान 31.7, रिज में 32.7 डिग्री, आया नगर में 32.5 डिग्री, गुरुग्राम में 32.4 डिग्री, गाजियाबाद में 31.7 डिग्री, नजफगढ़ में 32.2 डिग्री, नरेला में 30.6 डिग्री, नोएडा में 32.8 डिग्री, पूसा में 32.4 डिग्री, मयूर विहार में 31.8 डिग्री और राज घाट में 32.8 डिग्री रहा.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की एक पतली परत छाई हुई है, वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2024
(वीडियो इंडिया गेट से है) pic.twitter.com/tQ5P6hfUZ1
मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में गुरुवार को दिल्ली के मौसम की तो आज हल्की हवाएं चलती रहेंगी. वहीं अधिकतम तापमान आज भी सामान्य रूप से 31 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक जाने का भी पूर्वानुमान है. धूप की चटक कम रहेगी. धूप छांव का खेल भी दिल्ली में जारी रहेगा. चल रही हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. फिलहाल 28 अक्टूबर तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई भी गिरावट होती हुई मौसम विभाग को नजर नहीं आ रही है. इसके अगले दिन शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' स्तर पर पहुंच गई है। लोधी रोड इलाके में PM 2.5 का स्तर 234 और PM 10 का स्तर 219 है। pic.twitter.com/hMWhg0gZIq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2024
दिल्ली की हवा में कोई सुधार नहीं
दिल्ली के अधिकतर इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 336 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 190, गुरुग्राम में 244, गाजियाबाद में 258, ग्रेटर नोएडा में 282 और नोएडा में 204 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के 27 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 343, आनंद विहार में 392,अशोक विहार में 350, बवाना में 383, बुराड़ी क्रॉसिंग में 357, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 343, द्वारका सेक्टर 8 में 348, IGI एयरपोर्ट में 334, आईटीओ में 324, जहांगीरपुरी में 390, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 347, मंदिर मार्ग में 341, मुंडका में 368, नजफगढ़ में 348, नरेला में 339, नेहरू नगर में 340, एनएसआईटी द्वारका में 384, ओखला फेस 2 में 322, पटपड़गंज में 345, पूषा में 312, आरके पुरम में 369, रोहिणी में 373, सिरी फोर्ट में 336, सोनिया विहार में 364, श्री अरविंदो मार्ग में 332, विवेक विहार में 363, वजीरपुर में 353 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 6 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. चांदनी चौक में 241, डीटीयू में 258, दिलशाद गार्डन में 263, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 254, शादीपुर में 293 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने किया अलर्ट, 400 के पार पहुंचा AQI