नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज दिन ब दिन बदलता जा रहा है. यहां हल्की गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है, जिसकी वजह से लोगों को रात के समय ठंड का अहसास होने लगा है. हालांकि, दिन के समय अच्छी धूप भी देखने को मिलती है और सुबह-शाम की ठंड लोगों को काफी अच्छी लग रही हैं. हालांकि दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए सर दर्द बन गया है. प्रदूषण की वजह से लोगों को गले में खराश, जुखाम, आंखों में जलन जैसी समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कल न्यूनतम तापमान 27.42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 34.91 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया.
आज कैसा है दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग की माने तो राजधानी दिल्ली में आज आसमान में हल्के से बादल छाए रहेंगे और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस इस समय दर्ज किया जा सकता है. जबकि अधिकतम तापमान 32.93 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. दिल्ली में अगले दिन बुधवार को तापमान में गिरावट होगी अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.42 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है इसी तरह गुरुवार को भी मौसम का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
दिल्ली की हवा में सुधार नहीं!
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 317 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 156, गुरुग्राम में 221, गाजियाबाद में 263, ग्रेटर नोएडा में 276 और नोएडा में 246 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के अधिकांश और ज्यादातर इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है.
अलीपुर में 321, आनंद विहार में 382, अशोक विहार में 342, आया नगर में 316, बवाना में 350, बुराड़ी क्रॉसिंग में 340, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 314, द्वारका सेक्टर 8 में 324, आईजीआई एयरपोर्ट में 318, जहांगीरपुरी में 358, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 328, मंदिर मार्ग में 319, मुंडका में 365, नजफगढ़ में 316, नरेला में 324, नेहरू नगर में 321, नॉर्थ कैंपस डीयू में 310, ओखला फेस टू में 314, पटपड़गंज में 308, पंजाबी बाग में 354, दिलशाद गार्डन में 303, आरके पुरम में 333, रोहिणी में 348, सिरी फोर्ट में 395, विवेक विहार में 338, वजीरपुर में 350 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 8 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. चांदनी चौक में 212, डीटीयू में 272, आईटीओ में 296, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 264,।लोधी रोड में 281, एनएसआईटी द्वारका में 250, पूसा में 286 और श्री अरविंदो मार्ग में 280 अंक बना हुआ है.
#WATCH दिल्ली: नेहरू प्लेस इलाके में AQI गिरकर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। पूरे इलाके में स्मॉग की परत देखी गई। pic.twitter.com/u4bIUeZtJh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2024
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बेहद खराब होने के बाद प्रदूषण से निपटने के लिए शहर में पानी का छिड़काव का इस्तेमाल किया जा रहा है। वीडियो रेल भवन इलाके से है। pic.twitter.com/ZssGUGBEvi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2024
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले ही दमघोंटू हुई दिल्ली, 23 इलाकों में AQI 300 पार, जानें आज के मौसम का हाल
ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ा पारा, अक्टूबर में भी सता रही गर्मी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम