नई दिल्ली: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम बदलने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली NCR में भी काफी देखने को मिल रहा है, वहीं मौसम विभाग ने इस बीच कई जगहों पर बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कल रविवार को न्यूनतम तापमान 27.55 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 35.16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में जैसे ही गुलाबी ठंड बढ़ रही है. उसी प्रकार से वायु प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है आंखों में जलन महसूस होने लगी है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली NCR में दोपहर के वक्त धूप चमक रही है, वहीं रात होते ही मौसम बदलने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली में ठंड बढ़ने लगी है.
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
आज 14 अक्टूबर 2024 की बात करें तो राजधानी में आज हल्के बादल छाए रहेंगे, हालांकि दोपहर में धूप खिली रहेगी. दिल्ली का न्यूनतम तापमान आज 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है. इसके बाद कल 15 अक्टूबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 223 एक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 170, गुरुग्राम में 165, गाजियाबाद में 265, ग्रेटर नोएडा में 261 और नोएडा में 268 अंक बना हुआ है. दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक AQI 324 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के 21 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. वजीरपुर में 284 विवेक विहार में 276, सोनिया विहार में 235, शादीपुर में 269, रोहिणी में 244, आरके पुरम में 239, पूषा में 294 ,पंजाबी बाग में 300, पटपड़गंज में 268, एनएसआईटी द्वारका में 202, नॉर्थ कैंपस डीयू में 210, नेहरू नगर में 232, नरेला में 233, मुंडका में 240, जहांगीरपुरी में 275, आईजीआई एयरपोर्ट में 207, द्वारका सेक्टर 8 में 267, बुराड़ी क्रॉसिंग में 257, बवाना में 248, अशोक विहार में 217, अलीपुर में 235 अंक बना हुआ है. वहीं, दिल्ली के 12 इलाकों में AQI लेवल 100 से उपर ओर 200 के बीच में बना हुआ है। श्री अरविंदो मार्ग में 119, सिरी फोर्ट में 190, ओखला फेस 2 में 200, नजफगढ़ में 120, मंदिर मार्ग में 129, लोधी रोड में 119, स्टेडियम में 159, आईटीओ में 187, दिलशाद गार्डन में 199, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 194, आया नगर में 163 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के इन इलाकों में 5 दिन तक रहेगी पानी की किल्लत, पहले से कर लें अपना इंतजाम!
ये भी पढ़ें : दिवाली से पहले दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए 'अच्छी खबर', जानिए कितना मिलेगा बोनस