नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज अब धीमे-धीमे बदलने लगा है. राजधानी दिल्ली में पहली बार ऐसा हुआ है कि अक्टूबर महीने में इस सीजन के तापमान में गिरावट देखी गई है. दिल्ली के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे चला गया तो तापमान में गिरावट के बाद दिल्ली में अब गुलाबी ठंड का अहसास भी होने लगा है और रात के समय में लोगों के घरों में एसी और कूलर बंद करने की नौबत आ गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान लुढ़कर 33.6 डिग्री पर सिमट गया. यह सामान्य से एक डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री कम रहा. हवा में नमी का स्तर 36 से 87 प्रतिशत तक रहा. रिज में न्यूनतम तापमान महज 15.7 रहा. यह सामान्य से छह डिग्री कम है. आया नगर में न्यूनतम तापमान 18.2 रहा.
मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. पूर्वानुमान के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में शनिवार को आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहेंगे, इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वही 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री के बीच रह सकता है. इस दौरान भी आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली में अब लोगों को धीरे-धीरे ठंड का एहसास होने लगेगा और तापमान में गिरावट भी देखी जाएगी.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 8:00 बजे तक औसतन वाले गुणवत्ता सूचकांक 152 अंक बना हुआ है जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद मे 106 गुरुग्राम 108, गाजियाबाद में 171, ग्रेटर नोएडा में 154 और नोएडा में 136 अंक बना हुआ है. दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक AQI 388 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है.
अलीपुर में 147, अशोक विहार में 118, आया नगर में 102, बवाना में 183, बुराड़ी क्रॉसिंग में 157, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 135, डीटीयू में 169, द्वारका सेक्टर 8 में 168, आईजीआई एयरपोर्ट में 131, दिलशाद गार्डन में 146, जहांगीरपुरी में 175, लोधी रोड में 103 नजफगढ़ में 119 नरेला में 158 पटपड़गंज में 161, पंजाबी बाग में 134, आरके पुरम 167, सिरी फोर्ट में 140, विवेक विहार में 150, वजीरपुर में 174, श्री अरविंद कुमार 108, रोहिणी में 167, पंजाबी बाग में 138 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 15 अक्टूबर के बाद होने लगेगा ठंड का अहसास, एयर क्वालिटी बिगड़ने के आसार
ये भी पढ़ें- अगले 7 दिन में बदल जाएगा दिल्ली का मौसम, इस दिन होगी ठंड की एंट्री- पढ़िए मौसम की रिपोर्ट