नई दिल्ली: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है, मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. राजधानी दिल्ली में सुबह शाम सर्द हवाएं चलने लगी है जिससे मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. मौसम विभाग की माने तो आज सोमवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. तेज हवाएं चलेंगी इनकी गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है. हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत तक रहेगा. वहीं कल रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री रहा. जबकि न्यूनतम तापमान भी 21.3 डिग्री रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में सोमवार सुबह तापमान 21 डिग्री, गुरुग्राम में 19 डिग्री, गाजियाबाद में 20 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 20 डिग्री और नोएडा में 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार मंगलवार 2 अप्रैल को भी आंशिक तौर पर बादल देखने को मिलेंगे. तेज हवाएं चलेंगी. इनकी गति 20 से 30 किमी प्रति घंटे के आसपास रह सकती है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 20 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद तीन से 6 अप्रैल तक कभी आंशिक तो कभी घने बादल देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल 2024 से बदल जाएंगे ये 5 नियम, टोल टैक्स महंगा और फास्टैग बंद... - Rules Change From 1 April 2024
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 157 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में सोमवार सुबह AQI लेवल 141, गुरुग्राम में 188, गाजियाबाद में 122, ग्रेटर नोएडा में 165, नोएडा में 143 अंक बना हुआ है. दिल्ली के चार इलाकों में AQI सुबह 200 से ऊपर और 250 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 214, एनएसआईटी द्वारका में 226, लोधी रोड में 242, चांदनी चौक में 207 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 120, डीटीयू में 149, मंदिर मार्ग में 130, सिरी फोर्ट में 152, आरके पुरम में 155, पंजाबी बाग में 169, आया नगर में 200, लोधी रोड में 120, नॉर्थ केंपस डीयू में 141, पूसा में 162, आईजीआई एयरपोर्ट में 128, वजीरपुर में 185, बवाना में 169, श्री अरविंदो मार्ग में 164, पूसा डीपीसीसी में 160, मुंडका में 180, दिलशाद गार्डन में 149, बुराड़ी क्रॉसिंग 128 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के मथुरा मार्ग में 97 अंक सबसे कम बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- ईडी ने अरविंद केजरीवाल के फोन को अनलॉक करने के लिए एप्पल को लिखा पत्र