नई दिल्ली: राजधानी में मॉनसून की एंट्री होते ही मुसीबतों का दौर शुरू हो गया है. ये बारिश राहत के साथ मुसीबत भी लाई, कहीं जलभराव हुआ तो कहीं वाहन डूब गए. यहां तक कि सरकार को बारिश से निपटने के लिए समीक्षा बैठकें बुलानी पड़ी. वहीं मौसम की बात करें तो अभी बारिश का सिलसिला आने वाले तीन दिन जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इसके साथ ही मौसम विभाग की तरफ से यह भी अलर्ट जारी किया गया बारिश के बाद जलभराव की समस्या भी पैदा हो सकती है. रविवार की बात करें तो दिल्ली में उमस भरा दिन रहा. हल्के बादलों की आवाजाही बनी रही. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन में भारी बारिश के चलते दिल्ली के अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.
सोमवार को कैसा है दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग की माने तो राजधानी दिल्ली में आज सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है इसके साथ ही हवा में नमी का स्तर 83 प्रतिशत तक रहेगा और 20 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है। जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 29 डिग्री, गुरुग्राम में 29 डिग्री, गाजियाबाद में 29 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 29 डिग्री और नोएडा में 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
बारिश के बाद दिल्ली की हवा में हुआ सुधार पढ़िए आज का AQI(एयर क्वालिटी इंडेक्स)
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:00 बजे तक मौसम 131 अंक बना हुआ है. फरीदाबाद में 174 गुरुग्राम में 117, गाजियाबाद में 122, ग्रेटर नोएडा में 118, नोएडा में 88 अंक बना हुआ है. दिल्ली के मुंडका में सबसे अधिक 207 AQI लेवल बना हुआ है.
दिल्ली के 24 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 130, एनएसआईटी द्वारका में 154, आईटीओ में 106, सिरी फोर्ट में 104, पंजाबी बाग में 127, नेहरू नगर में 125, द्वारका सेक्टर 8 में 128, पटपड़गंज में 164, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 125, सोनिया विहार में 191, रोहिणी में 168, बिहार में 127, नरेला में 118, वजीरपुर में 167, बवाना में 152, श्री अरविंदो मार्ग में 116, पूसा में 120, DTU में 127,दिल्ली के 6 इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. शादीपुर में 91, मंदिर मार्ग में 81, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 89, नजफगढ़ में 91, जेएलएन स्टेडियम में 70 बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- बारिश का कहरः छत पर खेल रहा था 6 साल का बच्चा, अचानक आगे का हिस्सा भरभराकर गिरा; मलबे में दबकर मासूम की मौत
ये भी पढे़ं- दिल्ली में बारिश की वजह से कई लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देगी दिल्ली सरकार