नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. 5 से 8 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार कल दिल्ली का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा. दोनों ही सामान्य से एक एक डिग्री कम दर्ज किए गए. हवा में नमी का स्तर 100 से 74 प्रतिशत तक रहा.
कैसा है आज का मौसम?
पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 4 और 5 अगस्त को भी बारिश हल्की रहेगी. बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान बढ़कर 35 और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री तक पहुंच सकता है. यानी दोनों दिन उमस वाली गर्मी परेशान करेगी. 6 अगस्त को बारिश का येलो अलर्ट है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 27 डिग्री रह सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन भाई गुणवत्ता सूचकांक 72 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI लेवल 60, गुरुग्राम में 87, गाजियाबाद में 56, ग्रेटर नोएडा में 52 ओर नोएडा में 85 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के तीन इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर बना हुआ है. आईटीओ में 113, जहांगीरपुरी में 126, वजीरपुर में 124 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. अलीपुर में 51, शादीपुर में 100, एनएसआईटी द्वारका में 68, सिरी फोर्ट में 73, मंदिर मार्ग में 54, आरके पुरम में 68, पंजाबी बाग में 95, नॉर्थ कैंपस डीयू में 63, आईजीआई एयरपोर्ट में 64, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 54, नेहरू नगर में 65, द्वारका सेक्टर 8 में 70, पटपड़गंज में 71, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 52, अशोक विहार में 66, मुंडका में 77, बुराड़ी क्रॉसिंग में 75, दिलशाद गार्डन में 65, चांदनी चौक में 86 और DTU में 71 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज भी हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें अगले सात दिनों का हाल