ETV Bharat / state

DUSU Election 2024: स्टूडेंट्स के लिए पीने का पानी, कक्षाओं में AC...जानिए- NSUI और किन मुद्दों को लेकर उतरी है मैदान में - NSUI President Candidate Interview - NSUI PRESIDENT CANDIDATE INTERVIEW

Delhi University Student Union Election 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वह अपने-अपने वादों से छात्र छात्राओं को लुभाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में ETV Bharat संवाददाता ने एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रौनक खत्री से बात की. आइए जानते हैं, क्या कुछ कहा उन्होंने...

एनएसयूआई अध्यक्ष पद के प्रत्याशी से खास बातचीत
एनएसयूआई अध्यक्ष पद के प्रत्याशी से खास बातचीत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2024, 10:31 AM IST

Updated : Sep 24, 2024, 10:51 AM IST

नई दिल्ली: एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार स्टूडेंट्स के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव में उनके वही मुद्दे हैं जिन मुद्दों पर काम करने की जरूरत है. जो मुद्दे सीधे छात्र-छात्राओं संबंध रखते हैं.

स्टूडेंट्स के हितों के लिए कोर्ट तक गयाः रौनक
रौनक खत्री ने कहा कि मेरा यह वादा है कि एनएसयूआई के घोषणा पत्र में हमने जो 18 वायदे किए हैं, चुनाव में जीत के बाद वह सारे वादे पूरे करूंगा. मैं बिना किसी पद पर रहते हुए पीने के पानी और कक्षाओं में एसी की समस्या के लिए कोर्ट गया था. कोर्ट के निर्देश पर क्लासरूम में एसी भी लगे और पीने के पानी की व्यवस्था के लिए वाटर कूलर भी लगाए गए. रौनक ने कहा की डूसू के इतिहास में मैं ऐसा पहला प्रत्याशी हूं जो छात्रों की समस्या के लिए कोर्ट गया. इससे एक बहुत बड़ा एग्जांपल सेट हुआ है.

एनएसयूआई अध्यक्ष पद के प्रत्याशी से खास बातचीत (ETV Bharat)

'इस बार बड़ा बदलाव होने जा रहा है'

रौनक खत्री ने कहा कि छात्रों को भी पता है कि मैंने और मेरी पार्टी ने उनकी लड़ाई लड़ी है. छात्रों को पता है कि हम काम करना और कराना जानते हैं. इसलिए हम भारी बहुमत से चुनाव जीतने जा रहे हैं. इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय में बदलाव होने वाला है. चुनाव से पहले ही छात्रों की समस्याओं को डीयू प्रशासन के सामने उठाता रहा हूं. बिना किसी छात्र संगठन में रहते हुए मैंने छात्र हितों की लड़ाई शुरू की. मैंने खुद अपने स्तर पर पीने के पानी के लिए मटके भी रखवाए.

मटकामैन पर यह बोले रौनक
मटकामैन के नाम से जाने जाने के सवाल पर रौनक ने कहा कि क्योंकि डीयू का नॉर्थ केंपस बहुत बड़ा है. कई जगह पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगे हैं तो कई जगह इनकी कमी है. इसलिए पीने के पानी के लिए मटके भी रखवाने पढ़ते हैं. कई जगह मैंने खुद मटके रखवाए थे और कई बार पानी के लिए प्रदर्शन में भी मटके का इस्तेमाल किया. इसलिए लोग मुझे मटकामैन के नाम से जानने लगे.

आरक्षण पर रौनक खत्री ने की बात
रौनक ने कहा कि डीयू के हॉस्टलों में ओबीसी छात्रों को आरक्षण नहीं मिलता है. उनको हॉस्टल में आरक्षण दिलाना भी हमारे घोषणा पत्र का हिस्सा है उसे भी पूरा करेंगे. वीडियो में महिला सुरक्षा के सवाल पर रौनक ने कहा कि पीसीआर की व्यवस्था होनी चाहिए रात के समय कॉलेज कैंपस के बाहर स्ट्रीट लाइट जलती रहे. लेकिन, इसकी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. मैं पूछना चाहता हूं कि एबीवीपी इतने समय से डूसू में क्या कर रही थी. चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले कौन सा काम करने की प्राथमिकता रहेगी सवाल पर रौनक ने कहा कि मेरी प्राथमिकता इंफ्रास्ट्रक्चर क्लासरूम में एसी, वाई-फाई सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था हो यही हमारी मांग रहेगी. छात्रों के लिए पैड वेंडिंग मशीन की व्यवस्था होनी चाहिए. एबीवीपी का आरोप है कि एनएसयूआई सिर्फ चुनाव के समय में एक्टिव होती है. इसको लेकर रौनक ने कहा कि यह उनका फर्जी आरोप है. चुनाव से पहले तो हम छात्रों की मूलभूत सुविधाओं के लिए कोर्ट जाकर आ चुके हैं. कोर्ट से ऑर्डर भी लेकर आ चुके हैं. जब हमें पीने का पानी नहीं मिल रहा था तब एबीवीपी के लोग कहां थे. डूसू में प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी सब एबीवीपी के थे, लेकिन, फिर भी छात्रों की मूलभूत सुविधाओं के लिए कोई काम नहीं हुआ. हम इस बार डूसू में जीत दर्ज करके उन्हें दिखाना चाहेंगे कि यह काम हो सकते हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ेंः

  1. चुनाव जीतने पर सबसे पहले अधिकतम महिला छात्रावासों का करेंगे निर्माण- मित्रविंदा कर्णवाल - DUSU ELECTION 2024
  2. DUSU चुनाव के लिए AISA और SFI ने जारी किया संयुक्त घोषणापत्र, जानिए क्या है खास - AISA SFI DUSU ELECTION manifesto
  3. DUSU चुनाव के लिए NSUI ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए किन-किन समस्याओं को दी प्राथमिकता - NSUI DUSU ELECTION manifesto
  4. DU के छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर, जानिए- किसके बीच है मुकाबला - DUSU elections 2024
  5. डूसू चुनाव 2024: नाम वापसी के बाद अब केवल 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, जानिए किस पद पर कितने प्रत्याशी - dusu election 2024
  6. ABVP ने डूसू चुनाव के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा, बड़े अंतर से किया जीत का दावा - DELHI UNIVERSITY STUDENT UNION 2024
  7. डूसू चुनाव के लिए NSUI ने घोषित किए उम्मीदवार, 4-0 से जीत का दावा, देखें लिस्ट - DU STUDENT UNION ELECTION 2024
  8. AISA और SFI ने घोषित किए DUSU चुनाव के प्रत्याशी, चार में से तीन छात्राओं को दिया टिकट - DU Student Union Election
  9. डूसू से अलग हुए DU के तीन कॉलेज, 27 सितंबर की वोटिंग में भाग नहीं लेने के विरोध में धरने पर बैठे - COLLEGES OF DU separat from DUSU

नई दिल्ली: एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार स्टूडेंट्स के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव में उनके वही मुद्दे हैं जिन मुद्दों पर काम करने की जरूरत है. जो मुद्दे सीधे छात्र-छात्राओं संबंध रखते हैं.

स्टूडेंट्स के हितों के लिए कोर्ट तक गयाः रौनक
रौनक खत्री ने कहा कि मेरा यह वादा है कि एनएसयूआई के घोषणा पत्र में हमने जो 18 वायदे किए हैं, चुनाव में जीत के बाद वह सारे वादे पूरे करूंगा. मैं बिना किसी पद पर रहते हुए पीने के पानी और कक्षाओं में एसी की समस्या के लिए कोर्ट गया था. कोर्ट के निर्देश पर क्लासरूम में एसी भी लगे और पीने के पानी की व्यवस्था के लिए वाटर कूलर भी लगाए गए. रौनक ने कहा की डूसू के इतिहास में मैं ऐसा पहला प्रत्याशी हूं जो छात्रों की समस्या के लिए कोर्ट गया. इससे एक बहुत बड़ा एग्जांपल सेट हुआ है.

एनएसयूआई अध्यक्ष पद के प्रत्याशी से खास बातचीत (ETV Bharat)

'इस बार बड़ा बदलाव होने जा रहा है'

रौनक खत्री ने कहा कि छात्रों को भी पता है कि मैंने और मेरी पार्टी ने उनकी लड़ाई लड़ी है. छात्रों को पता है कि हम काम करना और कराना जानते हैं. इसलिए हम भारी बहुमत से चुनाव जीतने जा रहे हैं. इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय में बदलाव होने वाला है. चुनाव से पहले ही छात्रों की समस्याओं को डीयू प्रशासन के सामने उठाता रहा हूं. बिना किसी छात्र संगठन में रहते हुए मैंने छात्र हितों की लड़ाई शुरू की. मैंने खुद अपने स्तर पर पीने के पानी के लिए मटके भी रखवाए.

मटकामैन पर यह बोले रौनक
मटकामैन के नाम से जाने जाने के सवाल पर रौनक ने कहा कि क्योंकि डीयू का नॉर्थ केंपस बहुत बड़ा है. कई जगह पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगे हैं तो कई जगह इनकी कमी है. इसलिए पीने के पानी के लिए मटके भी रखवाने पढ़ते हैं. कई जगह मैंने खुद मटके रखवाए थे और कई बार पानी के लिए प्रदर्शन में भी मटके का इस्तेमाल किया. इसलिए लोग मुझे मटकामैन के नाम से जानने लगे.

आरक्षण पर रौनक खत्री ने की बात
रौनक ने कहा कि डीयू के हॉस्टलों में ओबीसी छात्रों को आरक्षण नहीं मिलता है. उनको हॉस्टल में आरक्षण दिलाना भी हमारे घोषणा पत्र का हिस्सा है उसे भी पूरा करेंगे. वीडियो में महिला सुरक्षा के सवाल पर रौनक ने कहा कि पीसीआर की व्यवस्था होनी चाहिए रात के समय कॉलेज कैंपस के बाहर स्ट्रीट लाइट जलती रहे. लेकिन, इसकी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. मैं पूछना चाहता हूं कि एबीवीपी इतने समय से डूसू में क्या कर रही थी. चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले कौन सा काम करने की प्राथमिकता रहेगी सवाल पर रौनक ने कहा कि मेरी प्राथमिकता इंफ्रास्ट्रक्चर क्लासरूम में एसी, वाई-फाई सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था हो यही हमारी मांग रहेगी. छात्रों के लिए पैड वेंडिंग मशीन की व्यवस्था होनी चाहिए. एबीवीपी का आरोप है कि एनएसयूआई सिर्फ चुनाव के समय में एक्टिव होती है. इसको लेकर रौनक ने कहा कि यह उनका फर्जी आरोप है. चुनाव से पहले तो हम छात्रों की मूलभूत सुविधाओं के लिए कोर्ट जाकर आ चुके हैं. कोर्ट से ऑर्डर भी लेकर आ चुके हैं. जब हमें पीने का पानी नहीं मिल रहा था तब एबीवीपी के लोग कहां थे. डूसू में प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी सब एबीवीपी के थे, लेकिन, फिर भी छात्रों की मूलभूत सुविधाओं के लिए कोई काम नहीं हुआ. हम इस बार डूसू में जीत दर्ज करके उन्हें दिखाना चाहेंगे कि यह काम हो सकते हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ेंः

  1. चुनाव जीतने पर सबसे पहले अधिकतम महिला छात्रावासों का करेंगे निर्माण- मित्रविंदा कर्णवाल - DUSU ELECTION 2024
  2. DUSU चुनाव के लिए AISA और SFI ने जारी किया संयुक्त घोषणापत्र, जानिए क्या है खास - AISA SFI DUSU ELECTION manifesto
  3. DUSU चुनाव के लिए NSUI ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए किन-किन समस्याओं को दी प्राथमिकता - NSUI DUSU ELECTION manifesto
  4. DU के छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर, जानिए- किसके बीच है मुकाबला - DUSU elections 2024
  5. डूसू चुनाव 2024: नाम वापसी के बाद अब केवल 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, जानिए किस पद पर कितने प्रत्याशी - dusu election 2024
  6. ABVP ने डूसू चुनाव के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा, बड़े अंतर से किया जीत का दावा - DELHI UNIVERSITY STUDENT UNION 2024
  7. डूसू चुनाव के लिए NSUI ने घोषित किए उम्मीदवार, 4-0 से जीत का दावा, देखें लिस्ट - DU STUDENT UNION ELECTION 2024
  8. AISA और SFI ने घोषित किए DUSU चुनाव के प्रत्याशी, चार में से तीन छात्राओं को दिया टिकट - DU Student Union Election
  9. डूसू से अलग हुए DU के तीन कॉलेज, 27 सितंबर की वोटिंग में भाग नहीं लेने के विरोध में धरने पर बैठे - COLLEGES OF DU separat from DUSU
Last Updated : Sep 24, 2024, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.