नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय का 100वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 24 फरवरी को किया जा रहा है, जिसमें भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्यातिथि होंगे. समारोह की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह करेंगे. इस समारोह के माध्यम से 2023 में अपनी डिग्री पूरी करने वाले यूजी और पीजी के एक लाख, 38 हजार, 20 विद्यार्थी दीक्षित होंगे. कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के खेल परिसर स्थित मल्टीपरपज हाल में होगा. इस अवसर पर तीन पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएग. इस बार 100वां दीक्षांत समारोह पर कुछ नई चीजें भी होने जा रही हैं. डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि इस बार दीक्षांत परिधान में बदलाव किया गया है. विद्यार्थी भारतीय संस्कृति के अनुरूप अंगवस्त्र धारण करके दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. डिग्री में भी काफी बदलाव नजर आएंगे.
कुलपति ने बताया कि पीजी के विद्यार्थियों के लिए फिरोजा रंग का गोल्डन बॉर्डर वाला हैंडलूम फैब्रिक स्टॉल होगा, जिसके दोनों किनारों पर विश्वविद्यालय का लोगो और शताब्दी लोगो बने होंगे. यूजी के विद्यार्थियों के लिए पीले रंग का गोल्डन बॉर्डर वाला हैंडलूम फैब्रिक स्टॉल होगा. पीएचडी, डीएम और एम.सीएच. के विद्यार्थियों के लिए लाल रंग का गोल्डन बॉर्डर वाला हैंडलूम फैब्रिक स्टॉल होगा. उन्होंने बताया कि अधिकारियों के लिए बैंगनी रंग का स्टॉल होगा, जबकि प्रिंसिपल और विभागाध्यक्षों के लिए महरून रंग का स्टॉल होगा.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने छात्रों का निलंबन आदेश लिया वापस, मांगी माफी
डिग्री में होंगे 17 सिक्योरिटी फीचर
कुलपति ने बताया कि इस बार डीयू की डिग्री में भी काफी बदलाव किए गए हैं. इस बार विद्यार्थियों की माता का नाम भी डिग्री पर छापा गया है. इसके साथ ही विद्यार्थियों की रंगीन फोटो भी डिग्री पर छपी होगी. प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि डिग्री पर करेंसी नोटों की तरह 17 विभिन्न सिक्योरिटी फीचर होंगे, जिस कारण उसकी नकल करना आसान नहीं रहेगा. उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में आने वाले प्रतिभागियों के साथ एक-एक परिजन को भी आने की छूट दी गई है और उनके लिए भी भोजन की व्यवस्था की गई है.
207 मेडल/ पुरस्कार किए जाएंगे प्रदान
कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह में 207 मेडल/ पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 173 गोल्ड मेडल एवं सर्टिफिकेट होंगे और 34 सर्टिफिकेट वाले पुरस्कार होंगे. उन्होंने बताया कि इन मैडलों को प्राप्त करने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या 167 है, जिनमें 110 महिला और 57 पुरुष विद्यार्थी शामिल हैं. पीएचडी धारकों का आंकड़ा भी साढ़े छ: सौ के करीब हो सकता है. दीक्षांत के लिए कुल डिग्री धारकों की संख्या 138020 है, जिनमें से 130697 यूजी और 7323 पीजी विद्यार्थी हैं. इनमें 58545 पुरुष और 79475 महिला विद्यार्थी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज के 100 छात्रों पर निलंबन का खतरा, परीक्षा देने पर भी सस्पेंश