ETV Bharat / state

DU ADMISSION 2024: B.A. प्रोग्राम और B. com में दाखिले के लिए NCWEB की पहली कटऑफ जारी - NCWEB FIRST CUT OFF

NCWEB FIRST CUT OFF: डीयू के नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड की पहली कट ऑफ जारी कर दी गई है. इस बार सबसे ज्यादा कट ऑफ मिरांडा हाउस की गई है. छात्राएं 25 अगस्त रात 12 बजे तक एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकती हैं

NCWEB FIRST CUT OFF
DU ADMISSION 2024 (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2024, 9:58 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) की स्नातक कोर्सेज में दाखिले की पहली कटऑफ जारी हो गई है. एनसीवेब द्वारा यह कटऑफ अपने दो कोर्स- बीए (प्रोग्राम) और बीकॉम के लिए जारी की गई है. छात्राएं Du.ac.in पर जाकर कट ऑफ सूची देख सकती हैं. एनसीवेब में दाखिले की इच्छुक छात्राएं 25 अगस्त रात 12 बजे तक आवेदन कर सकती हैं. शुक्रवार सुबह 10 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है.

पहली कटऑफ सूची की बात करें तो मिरांडा हाउस कॉलेज की कटऑफ सबसे ज्यादा है. यहां बीकॉम प्रोग्राम के लिए कट ऑफ 88% तक पहुंच गई है. सबसे कम कट ऑफ की बात करें तो सिस्टर निवेदिता कॉलेज में बीकॉम कोर्स में दाखिला लेने के लिए कटऑफ 60 प्रतिशत तक गई है. वहीं बीए प्रोग्राम इतिहास और राजनीति विज्ञान में दाखिले के लिए मिरांडा हाउस में डीयू की सबसे अधिक कटऑफ 88 प्रतिशत है. उसके बाद हंसराज कॉलेज में 87 प्रतिशत थी. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए बीए (प्रोग) अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के लिए मिरांडा हाउस में सबसे अधिक 85 प्रतिशत कट-ऑफ थी.

एनसीवेब बीकॉम कटऑफ 2024

कॉलेज का नाम कट-ऑफ
मिरांडा कॉलेज 88
हंसराज कॉलेज 87
एसजीजीएससी ऑफ कॉमर्स 75
केशव महाविद्यालय 73
एसपीएम कॉलेज 72
मैत्रेयी कॉलेज 70
जीसस एंड मैरी कॉलेज 72
जेडीएम कॉलेज 68
माता सुंदरी कॉलेज 69
राजधानी कॉलेज 69

इसके अलावा अदिति महाविद्यालय-60, भगिनी निवेदिता कॉलेज 60,आर्यभट्ट कॉलेज 63, भारती कॉलेज 68, व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय 65, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज 66, डॉ. बी. आर. अंबेडकर कॉलेज 62, कालिंदी कॉलेज 66, महाराजा अग्रसेन कॉलेज 67, मोतीलाल नेहरू कॉलेज 62, पीजीडीएवी कॉलेज 64, रामानुजन कॉलेज 65, सत्यवती कॉलेज 65, श्री अरबिंदो कॉलेज 65, विवेकानंद कॉलेज में 67 पर्सेंट कट ऑफ जारी की गई है.

ये भी पढ़ें- DU में स्नातक में दाखिले के लिए 5,000 सीटें ही खाली, जानें- कब आएगी दूसरी लिस्ट

ये भी पढ़ें- डीयू स्नातक दाखिला: पहली सूची में दाखिले की फीस जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें कितने छात्रों ने लिया एडमिशन

ये भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी में 97,387 स्टूडेंट्स को मिला एडमिशन का मौका, जानें- कब आएगी दूसरी लिस्ट

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) की स्नातक कोर्सेज में दाखिले की पहली कटऑफ जारी हो गई है. एनसीवेब द्वारा यह कटऑफ अपने दो कोर्स- बीए (प्रोग्राम) और बीकॉम के लिए जारी की गई है. छात्राएं Du.ac.in पर जाकर कट ऑफ सूची देख सकती हैं. एनसीवेब में दाखिले की इच्छुक छात्राएं 25 अगस्त रात 12 बजे तक आवेदन कर सकती हैं. शुक्रवार सुबह 10 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है.

पहली कटऑफ सूची की बात करें तो मिरांडा हाउस कॉलेज की कटऑफ सबसे ज्यादा है. यहां बीकॉम प्रोग्राम के लिए कट ऑफ 88% तक पहुंच गई है. सबसे कम कट ऑफ की बात करें तो सिस्टर निवेदिता कॉलेज में बीकॉम कोर्स में दाखिला लेने के लिए कटऑफ 60 प्रतिशत तक गई है. वहीं बीए प्रोग्राम इतिहास और राजनीति विज्ञान में दाखिले के लिए मिरांडा हाउस में डीयू की सबसे अधिक कटऑफ 88 प्रतिशत है. उसके बाद हंसराज कॉलेज में 87 प्रतिशत थी. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए बीए (प्रोग) अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के लिए मिरांडा हाउस में सबसे अधिक 85 प्रतिशत कट-ऑफ थी.

एनसीवेब बीकॉम कटऑफ 2024

कॉलेज का नाम कट-ऑफ
मिरांडा कॉलेज 88
हंसराज कॉलेज 87
एसजीजीएससी ऑफ कॉमर्स 75
केशव महाविद्यालय 73
एसपीएम कॉलेज 72
मैत्रेयी कॉलेज 70
जीसस एंड मैरी कॉलेज 72
जेडीएम कॉलेज 68
माता सुंदरी कॉलेज 69
राजधानी कॉलेज 69

इसके अलावा अदिति महाविद्यालय-60, भगिनी निवेदिता कॉलेज 60,आर्यभट्ट कॉलेज 63, भारती कॉलेज 68, व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय 65, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज 66, डॉ. बी. आर. अंबेडकर कॉलेज 62, कालिंदी कॉलेज 66, महाराजा अग्रसेन कॉलेज 67, मोतीलाल नेहरू कॉलेज 62, पीजीडीएवी कॉलेज 64, रामानुजन कॉलेज 65, सत्यवती कॉलेज 65, श्री अरबिंदो कॉलेज 65, विवेकानंद कॉलेज में 67 पर्सेंट कट ऑफ जारी की गई है.

ये भी पढ़ें- DU में स्नातक में दाखिले के लिए 5,000 सीटें ही खाली, जानें- कब आएगी दूसरी लिस्ट

ये भी पढ़ें- डीयू स्नातक दाखिला: पहली सूची में दाखिले की फीस जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें कितने छात्रों ने लिया एडमिशन

ये भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी में 97,387 स्टूडेंट्स को मिला एडमिशन का मौका, जानें- कब आएगी दूसरी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.