नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बेरसराय मार्केट रोड के पास दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कार के बोनट पर लटकाकर घसीटने के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा है. पुलिस ने कार के मालिक के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, घटना 2 नवंबर को हुई थी. घटना के बाद से ही पुलिस को आरोपियों की तलाश थी.
चालक ने की थी मौके से भागने की कोशिश : घायल एएसआई प्रमोद ने बयान में आरोप लगाया था कि 2 नवंबर को वह हेड कांस्टेबल शैलेश के साथ बेर सराय मार्केट रोड के पास ड्यूटी पर थे. शाम करीब 7.45 बजे एक कार रेड लाइट जंप करके उनकी ओर आई. उन्होंने कार को रुकने का इशारा किया. जब ड्राइवर को कार से बाहर आने के लिए कहा गया, तो उसने मौके से कार भागने की कोशिश की और उन्हें कार पर करीब 20 मीटर तक घसीटता हुआ मौके से भाग गया.
ये भी पढ़ें : दो बहनों ने यूपी के पूर्व डीएसपी और उनकी बेटियों पर चाकू से किया हमला, सोसाइटी के अंदर कार का हॉर्न बजाने से रोका था
चालक पर लापरवाही के कारण जान लेने का आरोप : वाहन वसंत कुंज के जय भगवान के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया. दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस घटना को एक गंभीर अपराध के रूप में रखा गया है. जिसमें यातायात पुलिस ने चालक की लापरवाही के कारण उनकी जान लेने का आरोप लगाया है.
सोमवार 2 नवंबर शाम के समय की है घटना : बता दें कि सोमवार 2 नवंबर शाम के समय को साउथ दिल्ली के बेर सराय इलाके में वीडियो सामने आया था जिसमें कार सवार दो ट्रैफिक कर्मी को बोनट पर घसीटता हुआ 20 मीटर तक घसीटा था और दोनों ने काफी शोर मचाया था .ट्रैफिक कर्मियों का बाद में संतुलन बिगड़ जाने से वो कार के नीचे गिर गए थे. जिसमें हालांकि दोनों ट्रैफिक पुलिस को हल्की चोट आयी थी.
ये भी पढ़ें : ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने की कार को रोकने की कोशिश, तो चालक ने 100 मीटर तक बोनट पर लटकाकर घसीटा