ETV Bharat / state

मुहर्रम के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानिए किन रास्तों पर है डायवर्जन - Traffic advisory regarding Muharram - TRAFFIC ADVISORY REGARDING MUHARRAM

Muharram procession in delhi: दिल्ली में मोहर्रम के जुलूस के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से उन रूट्स को इस्तेमाल ना करने की हिदायत दी गई है जहां जुलूस की वजह से ट्रैफिक जाम हो सकता है.

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 16, 2024, 3:01 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 9:14 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आज मुहर्रम के मद्देनजर शहर के अलग-अलग इलाकों में ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे. इस दौरान किसी तरह की ट्रैफिक समस्या पैदा ना हो, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से अलग-अलग इलाकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी के अनुसार, आप अपनी यात्रा का प्लान और रूट का चयन कर सकते हैं.

इससे किसी भी तरह की होने वाली परेशानी से बचा जा सकेगा. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने भी इन जुलूसों के मद्देनजर आम लोगों से अपील की है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें. ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 9 बजे छत्ता शहजाद, कलां महल से ताजिया जुलूस निकाला जाएगा और ये कमरा बंगश, चितली कब्र, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, हौज काजी आदि के कई रास्तों से निकलेगा और इसी रास्ते से वापस जाएगा.

इन इलाकों में निकाले जाएंगे ताजिया जुलूसः इसके अलावा एक अन्य जुलूस पुरानी पुलिस चौकी, अशोक बस्ती, कुतुब रोड, खारी बावली, लाल कुआं, हौज काजी, चावड़ी बाजार और जामा मस्जिद के रास्तों से होकर गुजरेगा. वापसी में भी इसी रास्ते से इस जुलूस को निकाला जाएगा. इसके अतिरिक्त निजामुद्दीन, ओखला और महरौली आदि से निकलने वाले ताजिए सीधे कर्बला, जोर बाग पहुंचेंगे. ताजिया जुलूस ईस्ट, नॉर्थ ईस्ट, शाहदरा, नॉर्थ वेस्ट, साउथ वेस्ट, साउथ और वेस्ट जिलों में भी निकाले जाएंगे.

इन रास्तों पर निकलने से पहले बरतें एहतियातः ताजिया जुलूस बुधवार सुबह 11 बजे से शुरुआत होकर, कलां महल में एकत्र होकर कर्बला, जोर बाग के लिए आगे बढ़ेगा जिसके चलते देशबंधु गुप्ता रोड पर चलने वाले और अजमेरी गेट और उससे आगे जाने वाली सिटी बसों को आरामबाग में ही रोका जाएगा. वहीं, चित्रगुप्त रोड-पहाड़गंज के रास्ते से यह बसें वापस लौटेंगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली बसों को भी आरामबाग पर समाप्त किया जाएगा. कनॉट प्लेस और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट जाने वाली बसें रानी झांसी रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट से होकर उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी और कालीबाड़ी मार्ग के रास्ते से वापस चलेंगी.

इन बसों की सेवाएं पहले होंगी खत्मः ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार ईस्ट और सेंट्रल ज‍िलों से कनॉट प्लेस और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट की तरफ आने वाली बसों को सिकंदरा रोड से होकर मंडी हाउस पर खत्म किया जाएगा. वापसी की दिशा में यह बसें भगवान दास रोड, तिलक मार्ग से होकर गुजरेंगी. तुगलक रोड से आने वाली और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट और कनॉट प्लेस जाने वाली बसों की सेवाओं को पृथ्वीराज रोड, क्‍यू प्‍वाइंट, मानसिंह रोड, मौलाना आजाद रोड के रास्ते परिचाल‍ित किया जाएगा. वहीं, इन बसों की यात्रा विज्ञान भवन के सामने समाप्त हो जाएगी और वापसी मार्ग पर जनपद के रास्ते चलेंगी.

नई दिल्ली व पुरानी द‍िल्‍ली रेलवे स्‍टेशन जाने वाले इस रूट का करें इस्तेमालः दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार अन्य लोकल जुलूसों की वजह से मथुरा रोड, मां आनंदमयी, महरौली, बदरपुर रोड, रोड नंबर 56 (आनंद विहार टर्मिनल के सामने), पंखा रोड, जखीरा से किशनगंज तक नजफगढ़ रोड पर भी ट्रैफिक प्रभावित रहने की संभावना जताई गई है.

वहीं, बुधवार शाम के वक्त नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने की वाले लोगों को इस पूरे रूट प्लान की जानकारी हासि‍ल कर लेना जरूरी है ताकि किसी भी तरह की समस्या नहीं उठानी पड़े. कनॉट प्लेस में जाने से बचना चाहिए. जुलूस के निकलने की वजह से वाहन चालकों को तिलक मार्ग, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग या राजघाट और जवाहरलाल नेहरू मार्ग से रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की ओर का रास्ता लेना चाहिए.

ट्रैफित पुलिस ने दी मेट्रो से सफर करने की सलाहः यातायात पुलिस दिशानिर्देशों के अनुसार 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक जामा मस्जिद रोड, चावड़ी बाजार रोड, अजमेरी गेट रोड, आसफ अली रोड, पंचकुइया रोड, कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल रफी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, अरविंदो मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग, बाराखंबा रोड, जनपद, संसद मार्ग, तुगलक रोड, अशोका रोड, केजी मार्ग, लोधी रोड और जोर बाग रोड पर ट्रैफिक की आवाजाही नियंत्रित रहेगी.

जुलूस के मार्ग और आसपास की रोड पर ट्रैफिक जाम होने की संभावना भी जताई गई है. इस जाम की समस्या से बचने के लिए वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वह वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. वहीं, लोगों को सलाह भी दी गई है कि इन रूटों पर जाने वाले मेट्रो ट्रेन की सेवा का भी उपयोग करें जिससे कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम हो सकेगी और लोगों को परेशानी भी नहीं उठानी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- मुनिरका फ्लाईओवर पर ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, घंटों ट्रैफिक रहा बाधित, एडवाइजरी भी जारी

ये भी पढ़ें- दिल्ली में नशीले पदार्थ ले जाते ट्रैफिक पुलिस अधिकारी समेत दो लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली में आज मुहर्रम के मद्देनजर शहर के अलग-अलग इलाकों में ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे. इस दौरान किसी तरह की ट्रैफिक समस्या पैदा ना हो, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से अलग-अलग इलाकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी के अनुसार, आप अपनी यात्रा का प्लान और रूट का चयन कर सकते हैं.

इससे किसी भी तरह की होने वाली परेशानी से बचा जा सकेगा. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने भी इन जुलूसों के मद्देनजर आम लोगों से अपील की है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें. ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 9 बजे छत्ता शहजाद, कलां महल से ताजिया जुलूस निकाला जाएगा और ये कमरा बंगश, चितली कब्र, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, हौज काजी आदि के कई रास्तों से निकलेगा और इसी रास्ते से वापस जाएगा.

इन इलाकों में निकाले जाएंगे ताजिया जुलूसः इसके अलावा एक अन्य जुलूस पुरानी पुलिस चौकी, अशोक बस्ती, कुतुब रोड, खारी बावली, लाल कुआं, हौज काजी, चावड़ी बाजार और जामा मस्जिद के रास्तों से होकर गुजरेगा. वापसी में भी इसी रास्ते से इस जुलूस को निकाला जाएगा. इसके अतिरिक्त निजामुद्दीन, ओखला और महरौली आदि से निकलने वाले ताजिए सीधे कर्बला, जोर बाग पहुंचेंगे. ताजिया जुलूस ईस्ट, नॉर्थ ईस्ट, शाहदरा, नॉर्थ वेस्ट, साउथ वेस्ट, साउथ और वेस्ट जिलों में भी निकाले जाएंगे.

इन रास्तों पर निकलने से पहले बरतें एहतियातः ताजिया जुलूस बुधवार सुबह 11 बजे से शुरुआत होकर, कलां महल में एकत्र होकर कर्बला, जोर बाग के लिए आगे बढ़ेगा जिसके चलते देशबंधु गुप्ता रोड पर चलने वाले और अजमेरी गेट और उससे आगे जाने वाली सिटी बसों को आरामबाग में ही रोका जाएगा. वहीं, चित्रगुप्त रोड-पहाड़गंज के रास्ते से यह बसें वापस लौटेंगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली बसों को भी आरामबाग पर समाप्त किया जाएगा. कनॉट प्लेस और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट जाने वाली बसें रानी झांसी रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट से होकर उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी और कालीबाड़ी मार्ग के रास्ते से वापस चलेंगी.

इन बसों की सेवाएं पहले होंगी खत्मः ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार ईस्ट और सेंट्रल ज‍िलों से कनॉट प्लेस और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट की तरफ आने वाली बसों को सिकंदरा रोड से होकर मंडी हाउस पर खत्म किया जाएगा. वापसी की दिशा में यह बसें भगवान दास रोड, तिलक मार्ग से होकर गुजरेंगी. तुगलक रोड से आने वाली और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट और कनॉट प्लेस जाने वाली बसों की सेवाओं को पृथ्वीराज रोड, क्‍यू प्‍वाइंट, मानसिंह रोड, मौलाना आजाद रोड के रास्ते परिचाल‍ित किया जाएगा. वहीं, इन बसों की यात्रा विज्ञान भवन के सामने समाप्त हो जाएगी और वापसी मार्ग पर जनपद के रास्ते चलेंगी.

नई दिल्ली व पुरानी द‍िल्‍ली रेलवे स्‍टेशन जाने वाले इस रूट का करें इस्तेमालः दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार अन्य लोकल जुलूसों की वजह से मथुरा रोड, मां आनंदमयी, महरौली, बदरपुर रोड, रोड नंबर 56 (आनंद विहार टर्मिनल के सामने), पंखा रोड, जखीरा से किशनगंज तक नजफगढ़ रोड पर भी ट्रैफिक प्रभावित रहने की संभावना जताई गई है.

वहीं, बुधवार शाम के वक्त नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने की वाले लोगों को इस पूरे रूट प्लान की जानकारी हासि‍ल कर लेना जरूरी है ताकि किसी भी तरह की समस्या नहीं उठानी पड़े. कनॉट प्लेस में जाने से बचना चाहिए. जुलूस के निकलने की वजह से वाहन चालकों को तिलक मार्ग, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग या राजघाट और जवाहरलाल नेहरू मार्ग से रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की ओर का रास्ता लेना चाहिए.

ट्रैफित पुलिस ने दी मेट्रो से सफर करने की सलाहः यातायात पुलिस दिशानिर्देशों के अनुसार 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक जामा मस्जिद रोड, चावड़ी बाजार रोड, अजमेरी गेट रोड, आसफ अली रोड, पंचकुइया रोड, कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल रफी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, अरविंदो मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग, बाराखंबा रोड, जनपद, संसद मार्ग, तुगलक रोड, अशोका रोड, केजी मार्ग, लोधी रोड और जोर बाग रोड पर ट्रैफिक की आवाजाही नियंत्रित रहेगी.

जुलूस के मार्ग और आसपास की रोड पर ट्रैफिक जाम होने की संभावना भी जताई गई है. इस जाम की समस्या से बचने के लिए वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वह वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. वहीं, लोगों को सलाह भी दी गई है कि इन रूटों पर जाने वाले मेट्रो ट्रेन की सेवा का भी उपयोग करें जिससे कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम हो सकेगी और लोगों को परेशानी भी नहीं उठानी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- मुनिरका फ्लाईओवर पर ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, घंटों ट्रैफिक रहा बाधित, एडवाइजरी भी जारी

ये भी पढ़ें- दिल्ली में नशीले पदार्थ ले जाते ट्रैफिक पुलिस अधिकारी समेत दो लोग गिरफ्तार

Last Updated : Jul 17, 2024, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.