नई दिल्ली: किसान संगठनों के 'दिल्ली कूच' का आह्वान करने के बाद से ही दिल्ल पुलिस ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी है. साथ ही चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर पर भी पूरी तरह से नाका बंदी कर दी गई है. विभिन्न बॉर्डर के बंद होने पर दिल्ली में लंबा जाम देखने को मिल रहा है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक और एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर सिंघु बॉर्डर ट्रैफिक के लिए सुलभ नहीं है. इसलिए इन वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें-
- हरियाणा, पंजाब और हिमाचल जाने के लिए अंतरराज्यीय बसों और वाणिज्यिक ट्रकों को सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक वाया लोनी बॉर्डर से ईस्टर्न पेरिफेरल रोड की ओर जाने के लिए मजनू का टीला में आउटर रिंग रोड पर डायवर्जन लेना होगा.
- आजादपुर मंडी से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले ट्रक आजादपुर मंडी से डायवर्जन लें. वे सर्विस रोड लेकर बाहरी रिंग रोड, हैदरपुर वॉटर प्लांट की ओर जाएं और वहां से रोहिणी जेल रोड सेक्टर-18 से बादली मेट्रो स्टेशन होते हुए संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे.
- डीटीसी बसों, कार और चार पहिया वाहन, मुकरबा चौक से एनएच 44 की ओर नरेला और सफियाबाद सीमा की ओर जाने के लिए, DSIIDC कट पर एनएच- 44 पर निकास संख्या 2 का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें-किसानों के रेल रोकने का ऐलान करने के बाद सतर्क हुए रेलवे के अधिकारी, लाखों यात्री हो सकते हैं प्रभावित
गौरतलब है कि प्रदर्शन के चलते एनएच 44 पर सिंघु बॉर्डर से आवाजाही बाधित है. वहीं सिंघु बॉर्डर पर किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प होने की बात भी सामने आई थी, जिसके बाद तमाम बॉर्डर पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-किसान आंदोलन से CBSE बोर्ड भी टेंशन में, परीक्षा से पहले छात्रों को लिए जारी किया एडवाइजरी