नई दिल्ली: करोल बाग मार्केट में मालवाहक वाहनों(गुड्स व्हीकल)की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस एडवाइजरी की जानकारी X हैंडल पर भी साझा की है. ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुआ लिखा है कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार करोल बाग बाजार में सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों की दोपहर 12:30 बजे से रात्रि 8 बजे तक आवाजाही पर रोक रहेगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस तरह की एडवाजरी हाई कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में जारी की गई.
करोल बाग बाजार, दिल्ली के सबसे पुरानी शॉर्पिंग मार्केट्स में से एक है, इस बाजार को लेकर मार्केट में हर रोज बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है. दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर से भी हर रोज लोग यहां पहुंचते हैं. रविवार के दिन इस मार्केट में आम दिनों के मुकाबले कुछ ज्यादा भीड़ रहती है. होल सेल से लेकर रिटेल और पटरी मार्केट से सामान खरीदने वालों की भीड़ काफी रहती है. इस दौरान लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हो इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से नई एडवाइजरी जारी की गई है. इसके चलते करोल बाग बाजार में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
इस बीच देखा जाए तो करोल बाग मार्केट शादी समारोह से जुड़े सामान की खरीदारी से लेकर फुटवियर, सस्ते स्मार्टफोन, आउटफिट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और कई अन्य दूसरे उत्पादों के लिए फेमस है. इस मार्केट में बड़ी संख्या में दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों खासकर एनसीआर शहरों के दुकानदार रिटेलर्स सामान खरीदने के लिए पहुंचते हैं. इसके चलते मार्केट में काफी भीड़ रहती है.
करोल बाग मार्केट में खास दिन ही नहीं बल्कि आम दिनों में ये मार्केट ग्राहकों से गुलजार रही है. संडे और किसी खास छुट्टी के मौके पर यहां पर सामान्य दिनों की अपेक्षा भीड़ ज्यादा रिकॉर्ड की जाती रही है. खासकर युवाओं की भीड़ यहां अधिक देखने को मिलती है. इस मार्केट में आपको पटरी पर हर तरह की चीज भी मिल जाती है. उधर, मार्केट में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही के बीच वाहनों के प्रवेश से ज्यादा परेशानी होती थी. इससे मार्केट में जाम जैसे हालात पैदा होते रहे हैं इसलिए इस तरह का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की सातों सीटों के कल आएंगे चुनावी नतीजे, इन जगहों पर होगी वोटों की गिनती - DELHI ELECTION COUNTING