ETV Bharat / state

2025 तक दिल्ली में 8 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक बसें चलाने का लक्ष्य, अभी सिर्फ 1650 बसें ही सड़कों पर - Delhi expands electric bus fleet - DELHI EXPANDS ELECTRIC BUS FLEET

Delhi expands electric bus fleet: 2025 तक दिल्ली में 10,480 बसें चलाने का लक्ष्य है. इसमें से 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें होंगी. अभी दिल्ली की सड़कों पर डीटीसी की 1650 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. बस बनाने वाली कंपनियों और बस डिपो के इलेक्ट्रिफिकेशन के काम में ढिलाई के कारण भी बसें नहीं आ पा रही हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार 2025 तक 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बस चलाने का लक्ष्य कैसे पूरा कर पाएगी?

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 4, 2024, 5:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में 2025 तक बसों की फ्लीट 10,480 करने का लक्ष्य रखा गया है. वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली कुल फ्लीट में 80 प्रतिशत यानी 8 हजार से अधिक बसें इलेक्ट्रिक होंगी. 17 जनवरी 2022 से दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों का आना शुरू हुआ. करीब ढाई साल होने को हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ 1.650 इलेक्ट्रिक बसें ही सड़कों पर उतर पाई हैं. बस बनाने वाली कंपनियों और बस डिपो के इलेक्ट्रिफिकेशन के काम में ढिलाई के कारण भी बसें नहीं आ पा रही हैं.

दिल्ली में 14 फरवरी 2024 को आखिरी बार 350 इलेक्ट्रिक बसें आईं थी. इसके बाद से इलेक्ट्रिक बसें नहीं आई हैं. जबकि, दिल्ली सरकार ने कंपनियों से अनुबंध के अनुसार कहा था कि दिल्ली में हर माह इलेक्ट्रिक बसें आएंगी. अभी 1,350 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अधीन चल रही हैं. वहीं, 300 इलेक्ट्रिक बसें क्लस्टर योजना के तहत दिल्ली में चल रही हैं. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों की मानें तो जिन कंपनियों को बसें बनाने का आर्डर दिया गया है. उनकी तरफ से विलंब हो रहा है. हालांकि, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि बहुत जल्द नई इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर उतारी जाएगी, जिससे यात्रियों को राहत मिल सके.

1500 करोड़ रुपये में होगा डिपो का इलेक्ट्रिफिकेशनः दिल्ली में कुल 62 डिपो हैं, जहां से दिल्ली में बसों का संचालन होता है. दिल्ली में कुल 1650 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. इन बसों को चार्ज करने के लिए बस डिपो का इलेक्ट्रिफिकेशन करना होता है. 16 बस डिपो का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है. नागलोई, राजघाट, हौज खास और पीरागढ़ी बस डिपो का इलेक्ट्रिफिकेशन का काम जल्द होगा. बस डिपो के इलेक्ट्रिफिकेशन में दिल्ली सरकार ने 1500 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.

दिल्ली की सड़कों पर चल रही ओवरएज हो चुकी बसेंः अभी डीटीसी के बेड़े में कुल 4195 बसें हैं. इसमें 1300 इलेक्ट्रिक और 2895 सीएनजी की पुरानी बसें हैं. इनमें से 90 प्रतिशत बसें 2022 में ही ओवरएज हो चुकी हैं. डीटीसी अधिकारियों के मुताबिक, 2025 के अंत तक इन बसों को चलाने की विशेष अनुमति मिली थी. यह समय पूरा होने पर सभी सीएनजी बसें स्क्रैप में जाएगी. वहीं, क्लस्टर योजना के तहत 3147 बसें दिल्ली में चल रही हैं. इनमें 300 इलेक्ट्रिक बसें हैं. 997 बसें बीती 19 जून को ओवरएज हो गईं. इन्हें चलाने के लिए हाईकोर्ट से विशेष अनुमति ली गई है.

यह भी पढ़ें- लेन नियमों का पालन नहीं करने वाली बसों का चालान कर सकेंगे डीटीसी के सहायक यातायात निरीक्षक

7342 बसों में कुल 40 लाख लोग रोजाना कर रहे सफरः दिल्ली में कुल 7342 बसें चल रही हैं. इनमें 4195 डीपीसी के पास हैं और 3147 बसें दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टीमॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) के अधीन क्लस्टर योजना में चल रही हैं. इन बसों में रोजाना करीब 40 लाख लोग सफर करते हैं. सीएनजी की बसें पुरानी होने के कारण रोजाना रास्ते में खराब हो जाती है, जिससे यात्रियों को भी परेशानी होती है.

दिल्ली में कब कितनी इलेक्ट्रिक बसें आईं

  • 17 जनवरी 2022 को पहली इलेक्ट्रिक बस दिल्ली में आई.
  • मार्च 2022 में दो और इलेक्ट्रिक बस को सड़कों पर उतारा गया.
  • 24 मई 2022 को 150 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली के बेड़े में आईं.
  • 24 अगस्त 2022 को 97 इलेक्ट्रिक बसों को सड़क पर उतारा गया.
  • 2 जनवरी 2023 को 50 और इलेक्ट्रिक बसों को सड़क पर उतारा गया.
  • 5 सितंबर 2023 को 400 इलेक्ट्रिक बसों को दिल्ली के बेड़े में शामिल किया गया.
  • 14 दिसंबर 2023 को 500 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया
  • 14 फरवरी 2024 को 350 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर उतारी गईं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलना होगा आसान, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

नई दिल्ली: दिल्ली में 2025 तक बसों की फ्लीट 10,480 करने का लक्ष्य रखा गया है. वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली कुल फ्लीट में 80 प्रतिशत यानी 8 हजार से अधिक बसें इलेक्ट्रिक होंगी. 17 जनवरी 2022 से दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों का आना शुरू हुआ. करीब ढाई साल होने को हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ 1.650 इलेक्ट्रिक बसें ही सड़कों पर उतर पाई हैं. बस बनाने वाली कंपनियों और बस डिपो के इलेक्ट्रिफिकेशन के काम में ढिलाई के कारण भी बसें नहीं आ पा रही हैं.

दिल्ली में 14 फरवरी 2024 को आखिरी बार 350 इलेक्ट्रिक बसें आईं थी. इसके बाद से इलेक्ट्रिक बसें नहीं आई हैं. जबकि, दिल्ली सरकार ने कंपनियों से अनुबंध के अनुसार कहा था कि दिल्ली में हर माह इलेक्ट्रिक बसें आएंगी. अभी 1,350 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अधीन चल रही हैं. वहीं, 300 इलेक्ट्रिक बसें क्लस्टर योजना के तहत दिल्ली में चल रही हैं. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों की मानें तो जिन कंपनियों को बसें बनाने का आर्डर दिया गया है. उनकी तरफ से विलंब हो रहा है. हालांकि, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि बहुत जल्द नई इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर उतारी जाएगी, जिससे यात्रियों को राहत मिल सके.

1500 करोड़ रुपये में होगा डिपो का इलेक्ट्रिफिकेशनः दिल्ली में कुल 62 डिपो हैं, जहां से दिल्ली में बसों का संचालन होता है. दिल्ली में कुल 1650 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. इन बसों को चार्ज करने के लिए बस डिपो का इलेक्ट्रिफिकेशन करना होता है. 16 बस डिपो का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है. नागलोई, राजघाट, हौज खास और पीरागढ़ी बस डिपो का इलेक्ट्रिफिकेशन का काम जल्द होगा. बस डिपो के इलेक्ट्रिफिकेशन में दिल्ली सरकार ने 1500 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.

दिल्ली की सड़कों पर चल रही ओवरएज हो चुकी बसेंः अभी डीटीसी के बेड़े में कुल 4195 बसें हैं. इसमें 1300 इलेक्ट्रिक और 2895 सीएनजी की पुरानी बसें हैं. इनमें से 90 प्रतिशत बसें 2022 में ही ओवरएज हो चुकी हैं. डीटीसी अधिकारियों के मुताबिक, 2025 के अंत तक इन बसों को चलाने की विशेष अनुमति मिली थी. यह समय पूरा होने पर सभी सीएनजी बसें स्क्रैप में जाएगी. वहीं, क्लस्टर योजना के तहत 3147 बसें दिल्ली में चल रही हैं. इनमें 300 इलेक्ट्रिक बसें हैं. 997 बसें बीती 19 जून को ओवरएज हो गईं. इन्हें चलाने के लिए हाईकोर्ट से विशेष अनुमति ली गई है.

यह भी पढ़ें- लेन नियमों का पालन नहीं करने वाली बसों का चालान कर सकेंगे डीटीसी के सहायक यातायात निरीक्षक

7342 बसों में कुल 40 लाख लोग रोजाना कर रहे सफरः दिल्ली में कुल 7342 बसें चल रही हैं. इनमें 4195 डीपीसी के पास हैं और 3147 बसें दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टीमॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) के अधीन क्लस्टर योजना में चल रही हैं. इन बसों में रोजाना करीब 40 लाख लोग सफर करते हैं. सीएनजी की बसें पुरानी होने के कारण रोजाना रास्ते में खराब हो जाती है, जिससे यात्रियों को भी परेशानी होती है.

दिल्ली में कब कितनी इलेक्ट्रिक बसें आईं

  • 17 जनवरी 2022 को पहली इलेक्ट्रिक बस दिल्ली में आई.
  • मार्च 2022 में दो और इलेक्ट्रिक बस को सड़कों पर उतारा गया.
  • 24 मई 2022 को 150 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली के बेड़े में आईं.
  • 24 अगस्त 2022 को 97 इलेक्ट्रिक बसों को सड़क पर उतारा गया.
  • 2 जनवरी 2023 को 50 और इलेक्ट्रिक बसों को सड़क पर उतारा गया.
  • 5 सितंबर 2023 को 400 इलेक्ट्रिक बसों को दिल्ली के बेड़े में शामिल किया गया.
  • 14 दिसंबर 2023 को 500 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया
  • 14 फरवरी 2024 को 350 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर उतारी गईं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलना होगा आसान, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.