ETV Bharat / state

दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 13 वर्षीय नाबालिग हिरासत में - Delhi Flight received bomb threat

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 23, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 7:55 PM IST

Delhi Flight received bomb threat: दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स को धमकी भरे कॉल मिलने का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा है. इसी क्रम में दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली. पढ़ें पूरी खबर...

फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी
फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस को सोमवार को दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने सूचना की मिलने के बाद अफरा तफरा मच गई. इसके बाद फ्लाइट को रोक कर एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित कर दिया गया. हालांकि जांच पूरी होने के बाद इसे फर्जी कॉल घोषित कर दिया गया. दरअसल 13 साल के बच्चे ने सोमवार को फ्लाइट में बम होने का मेल भेजा था. फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से किशोर को हिरासत में ले लिया है.

डीसीपी उषा रंगनानी से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से नाबालिग को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसने मजे मजे में यह ईमेल भेज दिया था. उसने यह भी बताया कि इससे पहले 17 तारीख को दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिलने के मामले में लड़के को हिरासत में लिया गया था, जिससे प्रेरण लेते हुए उसने भी ऐसा ही किया. बता दें कि 17 जून, सोमवार को सुबह करीब 9:30 बजे फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस जांच में अफवाह निकली

एक महीने में इस तरह की यह दूसरी घटना है. इन दो घटनाओं से पुलिस भी हैरान है, कि आजकल बच्चे ऐसी सूचना सिर्फ मजे लेने के कैसे भेज देते हैं. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली से दरभंगा जाने वाली SpiceJet फ्लाइट में 1 घंटे तक बिना AC के रहे पैसेंजर, भीषण गर्मी में बिगड़ी तबीयत

नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस को सोमवार को दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने सूचना की मिलने के बाद अफरा तफरा मच गई. इसके बाद फ्लाइट को रोक कर एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित कर दिया गया. हालांकि जांच पूरी होने के बाद इसे फर्जी कॉल घोषित कर दिया गया. दरअसल 13 साल के बच्चे ने सोमवार को फ्लाइट में बम होने का मेल भेजा था. फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से किशोर को हिरासत में ले लिया है.

डीसीपी उषा रंगनानी से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से नाबालिग को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसने मजे मजे में यह ईमेल भेज दिया था. उसने यह भी बताया कि इससे पहले 17 तारीख को दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिलने के मामले में लड़के को हिरासत में लिया गया था, जिससे प्रेरण लेते हुए उसने भी ऐसा ही किया. बता दें कि 17 जून, सोमवार को सुबह करीब 9:30 बजे फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस जांच में अफवाह निकली

एक महीने में इस तरह की यह दूसरी घटना है. इन दो घटनाओं से पुलिस भी हैरान है, कि आजकल बच्चे ऐसी सूचना सिर्फ मजे लेने के कैसे भेज देते हैं. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली से दरभंगा जाने वाली SpiceJet फ्लाइट में 1 घंटे तक बिना AC के रहे पैसेंजर, भीषण गर्मी में बिगड़ी तबीयत

Last Updated : Jun 23, 2024, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.