नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस को सोमवार को दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने सूचना की मिलने के बाद अफरा तफरा मच गई. इसके बाद फ्लाइट को रोक कर एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित कर दिया गया. हालांकि जांच पूरी होने के बाद इसे फर्जी कॉल घोषित कर दिया गया. दरअसल 13 साल के बच्चे ने सोमवार को फ्लाइट में बम होने का मेल भेजा था. फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से किशोर को हिरासत में ले लिया है.
डीसीपी उषा रंगनानी से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से नाबालिग को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसने मजे मजे में यह ईमेल भेज दिया था. उसने यह भी बताया कि इससे पहले 17 तारीख को दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिलने के मामले में लड़के को हिरासत में लिया गया था, जिससे प्रेरण लेते हुए उसने भी ऐसा ही किया. बता दें कि 17 जून, सोमवार को सुबह करीब 9:30 बजे फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस जांच में अफवाह निकली
एक महीने में इस तरह की यह दूसरी घटना है. इन दो घटनाओं से पुलिस भी हैरान है, कि आजकल बच्चे ऐसी सूचना सिर्फ मजे लेने के कैसे भेज देते हैं. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली से दरभंगा जाने वाली SpiceJet फ्लाइट में 1 घंटे तक बिना AC के रहे पैसेंजर, भीषण गर्मी में बिगड़ी तबीयत