ETV Bharat / state

दिल्ली: द्वारका में 5 साल की स्कूली छात्रा के साथ कैब चालक ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार - Dwarka school girl rape

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2024, 3:16 PM IST

दिल्ली के द्वारका इलाके में 5 साल की स्कूली छात्रा के साथ कैब चालक ने दुष्कर्म किया है. पुलिस ने आरोपी के कैब चालक को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

स्कूली छात्रा के साथ कैब चालक ने किया रेप
स्कूली छात्रा के साथ कैब चालक ने किया रेप (Etv Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया था. वारदात को निजी स्कूल के कैब चालक ने अंजाम दिया है. हालांकि, इस घटना में पुलिस ने शनिवार देर एफआईआर दर्ज कर आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

द्वारका पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 5 साल की बच्ची द्वारका इलाके के ही एक स्कूल में पढ़ती थी. बच्ची कैब से ही स्कूल जाती थी. काउंसलिंग के दौरान पीड़ित बच्ची ने बताया कि कैब चालक ने कई बार इस घिनौनी वारदात की है. हालांकि, घटना का पता शनिवार को तब चला जब बच्ची छुट्टी के बाद घर आई और उसकी तबीयत खराब हो गई. बच्ची ने मां से बातचीत के दौरान ही ये सारी बात बताई. इसके बाद बच्ची की मां ने स्कूल प्रशासन को इस घटना की जानकारी देने के साथ-साथ पुलिस को भी घटना के बारे में बताया.

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात से देश के अलग-अलग इलाके में लोगों का विरोध प्रदर्शन शांत नहीं हुआ है. लोग छोटी बच्चियों, लड़कियों और महिलाओं के साथ होने वाली इस घिनौनी वारदात को रोकने के लिए सरकार से कड़े कानून की मांग कर रहे हैं.

इस बीच राजधानी में इस तरह की घटना से साफ पता चलता है कि ऐसी मानसिकता वाले अपराधियों में इस बात का कोई खौफ फिलहाल नहीं है. गिरफ्तार आरोपी कैब चालक से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है, ताकि इस बात का पता चल सके कि कैब चालक ने और किसी बच्ची को तो अपना शिकार नहीं बनाया. साथ ही उसके अपराधिक बैकग्राउंड के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है.

गाजियाबाद में भी हैवानियत: गाजियाबाद के मोदीनगर थाने पर एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि 30 अगस्त की मध्य रात्रि में उनके पड़ोस में रहने वाले युवक ने उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले पर बात करते हुए मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, और जल्द ही अन्य कानूनी प्रक्रियाएँ पूरी की जाएंगी.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया था. वारदात को निजी स्कूल के कैब चालक ने अंजाम दिया है. हालांकि, इस घटना में पुलिस ने शनिवार देर एफआईआर दर्ज कर आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

द्वारका पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 5 साल की बच्ची द्वारका इलाके के ही एक स्कूल में पढ़ती थी. बच्ची कैब से ही स्कूल जाती थी. काउंसलिंग के दौरान पीड़ित बच्ची ने बताया कि कैब चालक ने कई बार इस घिनौनी वारदात की है. हालांकि, घटना का पता शनिवार को तब चला जब बच्ची छुट्टी के बाद घर आई और उसकी तबीयत खराब हो गई. बच्ची ने मां से बातचीत के दौरान ही ये सारी बात बताई. इसके बाद बच्ची की मां ने स्कूल प्रशासन को इस घटना की जानकारी देने के साथ-साथ पुलिस को भी घटना के बारे में बताया.

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात से देश के अलग-अलग इलाके में लोगों का विरोध प्रदर्शन शांत नहीं हुआ है. लोग छोटी बच्चियों, लड़कियों और महिलाओं के साथ होने वाली इस घिनौनी वारदात को रोकने के लिए सरकार से कड़े कानून की मांग कर रहे हैं.

इस बीच राजधानी में इस तरह की घटना से साफ पता चलता है कि ऐसी मानसिकता वाले अपराधियों में इस बात का कोई खौफ फिलहाल नहीं है. गिरफ्तार आरोपी कैब चालक से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है, ताकि इस बात का पता चल सके कि कैब चालक ने और किसी बच्ची को तो अपना शिकार नहीं बनाया. साथ ही उसके अपराधिक बैकग्राउंड के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है.

गाजियाबाद में भी हैवानियत: गाजियाबाद के मोदीनगर थाने पर एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि 30 अगस्त की मध्य रात्रि में उनके पड़ोस में रहने वाले युवक ने उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले पर बात करते हुए मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, और जल्द ही अन्य कानूनी प्रक्रियाएँ पूरी की जाएंगी.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.