नई दिल्ली: दिल्ली -NCR में मानसून एक्टिव हो गया है. इस वजह से कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में पूरे हफ्ते बारिश की संभावना है. इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है. सोमवार को हुई बारिश ने लोगों को उमस से कुछ राहत दिलाई. जिसके बाद फिर शाम तक उमस भरी गर्मी ने लोगों को पसीने से तर कर दिया. बारिश के चलते दिल्ली के अधिकतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है, वहीं न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है.
हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि मंगलवार यानी 16 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. पूर्वानुमान के अनुसार आज मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 25 डिग्री तक रह सकता है. 17 से 19 जुलाई तक हल्की बारिश की संभावना है, बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री तक रह सकता है. न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री तक रह सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार, उमस भी कर रही परेशान, जानें- अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR का AQI लेवल
वहीं, दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो, केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 99 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 112,गुरुग्राम में 184, गाजियाबाद में 96, ग्रेटर नोएडा में 187 और नोएडा में 71 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 14 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है.
आरके पुरम 146, पंजाबी बाग में 124, नॉर्थ कैंपस डीयू में 110, द्वारका सेक्टर 8 में 105, पटपड़गंज में 106, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 134, सोनिया विहार में 149, जहांगीरपुरी में 133, रोहिणी में 108, नरेला में 187, वजीरपुर में 123, मुंडका में 156, आनंद विहार में 132 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. अलीपुर में 63, शादीपुर में 78, एनएसआईटी द्वारका में 53, आईटीओ में 67 अंक बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सुबह हुई तेज बारिश, उमस से लोगों को मिली राहत; जानिए- क्या है इस हफ्ते मौसम का हाल