नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके में बदमाशों ने शुक्रवार को एक मिठाई दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में आज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. स्पेशल सेल की डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा ने इस मामले की जानकारी दी.
दरअसल, मिठाई की दुकान पर फायरिंग के बाद स्पेशल सेल और एसटीएफ को बदमाशों की धर पकड़ के लिए लगाया गया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरिओम उर्फ लाला के रूप में हुई, जो रोहिणी का रहने वाला है. जबकि, दूसरा आरोपी जतिन है, यह मुंडका का रहने वाला है. फायरिंग की वारदात के पीछे फिरौती का मकसद था. यह लोग जेल में बंद दीपक बॉक्सर और गोगी गिरोह के शार्प शूटर हैं. उनके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. इसके अलावा एक देशी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी मिले हैं.
गिरफ्तार आरोपी जिस बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने आए थे वह बाइक भी बरामद कर ली गई है. घटना 28 सितंबर की है, जब यह दोनों बाइक से आए थे और मिठाई की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. दुकान के मालिक से पैसे की भी मांग की गई थी. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था और फिर जांच शुरू की थी. घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. इसके अलावा पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर भी छानबीन शुरू की थी, जिसके बाद इन बदमाशों का सुराग लगा और इन्हें गिरफ्तार किया गया.
स्पेशल सेल के अनुसार, इन्हीं गिरोह का बदमाश अंकेश लकड़ा है, जो इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है. गिरफ्तार आरोपी जतिन को निर्देश दिया गया था, जिसके बाद उसने मिठाई दुकान पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. बता दें, अंकेश लकड़ा और दीपक बॉक्सर फिलहाल गोगी गैंग को चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें: