नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा और दिल्ली में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ लाठ (39) को राजस्थान के बूंदी जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी संदीप हरियाणा के सोनीपत के लाठ गांव का मूल निवासी है. उसके खिलाफ दिल्ली एनसीआर में दर्जनों मामले दर्ज हैं. आरोपी हरियाणा में दर्ज मामलों में से 6 में फरार है, जिसके चलते उसको अदालत ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है. स्पेशल सेल ने भी एक मामले में उसके खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी किया हुआ था.
स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक के मुताबिक, कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ लाठ, संदीप उर्फ काला जठेड़ी, टीनू भिवानी और राजू बसौडी गैंग का एक्टिव मेंबर है. हरियाणा और दिल्ली पुलिस दोनों राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. डीसीपी के मुताबिक स्पेशल सेल ने 2023 में आईपीसी की धारा 186/353/307 और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत आरोपी संदीप उर्फ लाठ के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें वह वांटेड चल रहा था.
स्पेशल इससे पहले इस मामले में काला जठेड़ी गिरोह के मेंबर गैंगस्टर नीरज उर्फ कटिया को गिरफ्तार किया था. तब उसने खुलासा किया था कि उसके पास से बरामद हथियार आरोपी संदीप उर्फ लाठ ने मुहैया कराए थे. इस दौरान स्पेशल सेल को इनपुट्स मिले थे कि गैंगस्टर संदीप राजस्थान के बूंदी जिले के लाखेरी गांव में छुपा हुआ है. इसके बाद एक टीम को बूंदी रवाना किया गया.
टीम को खुफिया जानकारी मिली कि आरोपी गवर्नमेंट कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, लाखेरी में शाम करीब 5-6 के बीच में अपने किसी सहयोगी से मिलने के लिए आएगा. इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर उसको गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद स्पेशल सेल ने उसके हरियाणा के सोनीपत स्थित लाठ गांव में छापेमारी की, जहां से .30 बोर की एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए.
डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार गैंगस्टर संदीप उर्फ लाठ के खिलाफ पहले से दिल्ली और हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, जबरन वसूली, डकैती, फिरौती के लिए अपहरण, चोट, हमला, धमकी, दंगा, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी के हरियाणा में लंबित मुकदमों में अदालत में पेश नहीं होने की वजह से 6 मामलों में भगोड़ा घोषित किया हुआ है. स्पेशल सेल के एक मामले में भी उसको भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें: