नई दिल्ली: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में भेरा अंडरपास, आउटर रिंग रोड पर 9-10 अगस्त की दरम्यानी रात करीब 3 बजे हिट एंड रन मामले की एक घटना सामने आई थी. इस घटना में एक पैदल जा रहे शख्स को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. जिसमें शख्स की मौत हो गई. इस मामले में पश्चिम विहार थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की गई.
नई दिल्ली ट्रैफिक जोन-II के एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार गुप्ता के मुताबिक 10 अगस्त को तकरीबन 03.08 बजे पश्चिम विहार ईस्ट थाना पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी कि आउटर रिंग रोड पर आर/ए भेरा एन्क्लेव अंडरपास के नीचे सड़क पर एक शख्स घायलावस्था में पड़ा है. इस पर एएसआई शंकर अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उनको 40-45 वर्ष की उम्र का व्यक्ति का शव दुर्घटनाग्रस्त हालत में सड़क पर पड़ा हुआ मिला. अधिकारी ने प्रत्यक्षदर्शी की तलाश करने की कोशिश की, लेकिन उस समय कोई नहीं मिला. इसके बाद पीड़ित के शव को संजय गांधी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
रितिक वत्स ने दुर्घटना में शामिल वाहन का किया पीछा : उन्होंने बताया कि इस बीच आईओ को रितिक वत्स नाम के एक व्यक्ति की कॉल आई जिसने बताया कि उसने इस दुर्घटना में शामिल वाहन/ट्रक संख्या DL1LAC 1541 का पीछा किया और उसे रोक लिया है. इस हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक ड्राइवर को तिलक नगर में पकड़ लिया है. सूचना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रक ड्राइवर शिवम को गिरफ्तार कर लिया. जोकि फर्रुखाबाद (यूपी) का रहने वाला है. जिस वक्त यह हादसा हुआ था उस वक्त चश्मदीद रितिक वत्स अपनी मोटरसाइकिल पर उसी रास्ते से गुजर रहा था.
ये भी पढ़ें: Audi कार की टक्कर से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
दिल्ली पुलिस ने रितिक वत्स को 'पब्लिक हिरो' के रूप में किया सम्मानित
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने रितिक वत्स को 'पब्लिक हिरो' के रूप में सम्मानित किया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (ट्रैफिक) आईपीएस अजय चौधरी ने रितिक वत्स को उसकी बहादुरी और साहसिक काम के लिए सम्मानित किया. स्पेशल सीपी ने रितिक से पुलिस मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में मुलाकात की और उनको 10 हजार रुपये की नकद इनाम राशि और आगे के लिए प्रोत्साहित करने को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है. 'पब्लिक हिरो' के तौर पर सम्मानित हुए रितिक वत्स दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक मल्टीनेशनल कंपनी में आईटी प्रोफेशनल हैं.
ये भी पढ़ें: 'हिट एंड रन' मामले में आबकारी डिप्टी कमिश्नर होंगे सस्पेंड, LG ने गृह मंत्रालय से की सिफारिश -