नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके में हुई महिला हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए औजार को भी बरामद कर लिया है. आरोपी पति ने पत्नी की हत्या किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने के शक में की.
दरअसल, बुराड़ी थाना इलाके के सत्य विहार में शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि एक घर के अंदर महिला का शव पड़ा हुआ है. सूचना के बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि जमीन पर पड़ी महिला की किसी ने तेजधार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस पूरे मामले की जांच गंभीरता से शुरू कर दी.
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा द्वारा स्पेशल स्टाफ व लोकल पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई, जिसमें कई दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी को शामिल किया गया. इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस ने अलग-अलग पहलुओं से जांच शुरू की टेक्निकल सर्विलांस का सहारा लिया और मात्र कुछ ही घंटे में मामले को सुलझाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. पति प्लंबर का काम करता है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे. जिसके चलते घर में अक्सर गृह कलेश रहता था.
बता दें कि हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले पति-पत्नी के बीच आपसी झगड़ा हुआ. फिर पति ने क्रोध में आकर प्लंबर के काम में इस्तेमाल होने वाले औजारों से अपनी पत्नी के सिर पर कई बार वार किये, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया.