ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस से पहले यमुना नदी में पुलिस की गश्त, चप्‍पे चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम - PATROLLING IN YAMUNA RIVER - PATROLLING IN YAMUNA RIVER

Police patrolling in Yamuna river: स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली के चप्‍पे चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. सड़क से लेकर नदी में भी पुल‍िस की पेट्रोल‍िंग हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 13, 2024, 8:43 PM IST

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयार‍ियों को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मुस्‍तैद है. सुरक्षा में किसी तरह की कोताही न हो, इसको लेकर सभी ज‍िलों में सख्त पेट्रोलिंग और चेकिंग की जा रही है. ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍तों की ओर से इस संबंध में सख्‍त आदेश भी जारी क‍िए गए हैं. बॉर्डर एर‍िया और सेंट्रल व लाल क‍िला से कनेक्‍ट होने वाले रूट्स के ज‍िलों में सुरक्षा और चेक‍िंग के कड़े इंतजाम क‍िए गए हैं. ज‍िनका जायजा खुद संबंध‍ित ज‍िला डीसीपी ले रहे हैं. सड़क से लेकर यमुना नदी में भी पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है.

स्वतंत्रता दिवस से पहले यमुना नदी में पुलिस की गश्त (ETV bharat)

यमुना नदी में भी पेट्रोलिंग कर रही पुलिसः शाहदरा ज‍िला पुल‍िस को सड़क पर सुरक्षा सख्‍त करने के साथ यमुना नदी में भी उतारा गया है. दिल्ली पुलिस के जवानों की ओर से यमुना नदी में बोट पेट्रोलिंग भी की जा रही है, जो स्वतंत्रता दिवस के सुरक्षा इंतजाम में से खास हिस्सा बताई गई है. शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने कहा, "आज सुबह से ही सभी बॉर्डर प‍िकेट्स और यमुना खादर में गश्‍त की जा रही है. यमुना नदी में बोट से भी पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है. पूरे जिले में चेकिंग पूरी सख्‍ती के साथ की जा रही है. उन्होंने कहा कि जहां तक पैराम‍िल‍िट्री फोर्स की तैनाती का सवाल है तो यह जरूरत के ह‍िसाब से मुहैया करवाई जाती है. शाहदरा ज‍िला में अभी फिलहाल दो कंपनी जिले में सुरक्षा के ल‍िहाज से तैनात की गई हैं जोक‍ि 24 घंटे सुरक्षा में जुटी हैं."

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस को लेकर नोएडा में हाई अलर्ट, सार्वजनिक स्थानों पर चलाया गया चेकिंग अभियान

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरीः इस बीच देखा जाए तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर बॉर्डर से आने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी एडवाइजरी पहले ही जारी की जा चुकी है. साथ ही दिल्ली के तमाम उन रास्तों को भी डाइवर्ट करने का पहले निर्देश द‍िया जा चुका है जो स्वतंत्रता दिवस समारोह वाले रूट को कनेक्ट करते हैं.

वहीं, सड़क पर यातायात समस्या पैदा ना हो, इसको लेकर समुचित ट्रैफिक संचालन के लिए बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. करीब 3000 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस पर्सनल को स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अलग-अलग मार्गों पर खास तौर पर तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली में बढ़ने लगा यमुना का जलस्‍तर, ओल्‍ड रेलवे ब्रि‍ज पर पहुंचा खतरे के न‍िशान के करीब

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयार‍ियों को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मुस्‍तैद है. सुरक्षा में किसी तरह की कोताही न हो, इसको लेकर सभी ज‍िलों में सख्त पेट्रोलिंग और चेकिंग की जा रही है. ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍तों की ओर से इस संबंध में सख्‍त आदेश भी जारी क‍िए गए हैं. बॉर्डर एर‍िया और सेंट्रल व लाल क‍िला से कनेक्‍ट होने वाले रूट्स के ज‍िलों में सुरक्षा और चेक‍िंग के कड़े इंतजाम क‍िए गए हैं. ज‍िनका जायजा खुद संबंध‍ित ज‍िला डीसीपी ले रहे हैं. सड़क से लेकर यमुना नदी में भी पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है.

स्वतंत्रता दिवस से पहले यमुना नदी में पुलिस की गश्त (ETV bharat)

यमुना नदी में भी पेट्रोलिंग कर रही पुलिसः शाहदरा ज‍िला पुल‍िस को सड़क पर सुरक्षा सख्‍त करने के साथ यमुना नदी में भी उतारा गया है. दिल्ली पुलिस के जवानों की ओर से यमुना नदी में बोट पेट्रोलिंग भी की जा रही है, जो स्वतंत्रता दिवस के सुरक्षा इंतजाम में से खास हिस्सा बताई गई है. शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने कहा, "आज सुबह से ही सभी बॉर्डर प‍िकेट्स और यमुना खादर में गश्‍त की जा रही है. यमुना नदी में बोट से भी पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है. पूरे जिले में चेकिंग पूरी सख्‍ती के साथ की जा रही है. उन्होंने कहा कि जहां तक पैराम‍िल‍िट्री फोर्स की तैनाती का सवाल है तो यह जरूरत के ह‍िसाब से मुहैया करवाई जाती है. शाहदरा ज‍िला में अभी फिलहाल दो कंपनी जिले में सुरक्षा के ल‍िहाज से तैनात की गई हैं जोक‍ि 24 घंटे सुरक्षा में जुटी हैं."

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस को लेकर नोएडा में हाई अलर्ट, सार्वजनिक स्थानों पर चलाया गया चेकिंग अभियान

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरीः इस बीच देखा जाए तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर बॉर्डर से आने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी एडवाइजरी पहले ही जारी की जा चुकी है. साथ ही दिल्ली के तमाम उन रास्तों को भी डाइवर्ट करने का पहले निर्देश द‍िया जा चुका है जो स्वतंत्रता दिवस समारोह वाले रूट को कनेक्ट करते हैं.

वहीं, सड़क पर यातायात समस्या पैदा ना हो, इसको लेकर समुचित ट्रैफिक संचालन के लिए बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. करीब 3000 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस पर्सनल को स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अलग-अलग मार्गों पर खास तौर पर तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली में बढ़ने लगा यमुना का जलस्‍तर, ओल्‍ड रेलवे ब्रि‍ज पर पहुंचा खतरे के न‍िशान के करीब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.