ETV Bharat / state

'स्पेन' जाने के लिए 09 लाख में तैयार करवाया नकली दस्तावेज, IGI एयरपोर्ट पर पकड़ा गया - visa passport fraud

Agent making fake visa arrested: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर पुलिस ने फर्जी वीजा और पासपोर्ट के जरीए स्पेन जाने वाले एक यात्री को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अंबाला के रहने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 20, 2024, 12:32 PM IST

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने फर्जी वीजा-पासपोर्ट के आधार पर भोलेभाले लोगों को विदेश भेजने का झांसा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इन सिंडिकेट का पता लगाने और उन पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में आईजीआई एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए स्पेन जाने वाले एक यात्री को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान जगदीश सिंह के रूप में हुई है.

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि हरियाणा के रहने वाले एक एजेंट ने मोटी रकम लेकर नकली पासपोर्ट और वीजा बनाया. जिसके जरीए वह दिल्ली से स्पेन के बार्सिलोना जाने के लिए IGI एयरपोर्ट पर पहुंचा था लेकिन डॉक्यूमेंट की जांच में उसकी पोल खुल गई और उसे एयरपोर्ट पुलिस ने पकड़ लिया. इमीग्रेशन क्लीयरेंस के दौरान उसके डॉक्यूमेंट की जांच की गई तो सिक्योरिटी फीचर फर्जी पाया गया. पुलिस ने इस मामले में उसके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

डीसीपी एयरपोर्ट उषा रंगनानी ने बताया कि स्पेन जाने के लिए उसने अंबाला के रहने वाले एक एजेंट लखबीर सिंह से बात की थी. उसने 9 लाख के बदले पासपोर्ट और वीजा का इंतजाम करने का भरोसा दिया था. उसी के द्वारा दिए गए पासपोर्ट-वीजा के आधार पर वह स्पेन जा रहा था. उसी फर्जी मामले में हरियाणा के अंबाला के रहने वाले एजेंट लखबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उसकी तलाश पिछले साल 13 जनवरी को दर्ज एक मामले में थी. यह भोले भाले लोगों को विदेश भेजने के गोरख धंधे में शामिल था.

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने दसवी तक की पढ़ाई की है. जिसके बाद वह प्राइवेट बस में कंडक्टर की नौकरी शुरू की थी. वह बस दिल्ली से शिमला आती जाती थी. इस दौरान उसका संपर्क विदेश भेजने वाले एजेंट से हो गया और फिर वह हरियाणा में लोगों को चिन्हित करके उसे टारगेट करने लगा. कम पैसे का लालच देकर उन्हें विश्वास देता था. इस मामले में एक सख्स को उसने स्पेन भेजने के लिए फर्जीवाड़ा किया था. अब इस मामले में इसके दूसरे साथियों को पुलिस तलाश रही है.

यह भी पढ़ें- फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए भेजती थी महिलाओं को मलेशिया, IGI पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने फर्जी वीजा-पासपोर्ट के आधार पर भोलेभाले लोगों को विदेश भेजने का झांसा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इन सिंडिकेट का पता लगाने और उन पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में आईजीआई एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए स्पेन जाने वाले एक यात्री को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान जगदीश सिंह के रूप में हुई है.

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि हरियाणा के रहने वाले एक एजेंट ने मोटी रकम लेकर नकली पासपोर्ट और वीजा बनाया. जिसके जरीए वह दिल्ली से स्पेन के बार्सिलोना जाने के लिए IGI एयरपोर्ट पर पहुंचा था लेकिन डॉक्यूमेंट की जांच में उसकी पोल खुल गई और उसे एयरपोर्ट पुलिस ने पकड़ लिया. इमीग्रेशन क्लीयरेंस के दौरान उसके डॉक्यूमेंट की जांच की गई तो सिक्योरिटी फीचर फर्जी पाया गया. पुलिस ने इस मामले में उसके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

डीसीपी एयरपोर्ट उषा रंगनानी ने बताया कि स्पेन जाने के लिए उसने अंबाला के रहने वाले एक एजेंट लखबीर सिंह से बात की थी. उसने 9 लाख के बदले पासपोर्ट और वीजा का इंतजाम करने का भरोसा दिया था. उसी के द्वारा दिए गए पासपोर्ट-वीजा के आधार पर वह स्पेन जा रहा था. उसी फर्जी मामले में हरियाणा के अंबाला के रहने वाले एजेंट लखबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उसकी तलाश पिछले साल 13 जनवरी को दर्ज एक मामले में थी. यह भोले भाले लोगों को विदेश भेजने के गोरख धंधे में शामिल था.

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने दसवी तक की पढ़ाई की है. जिसके बाद वह प्राइवेट बस में कंडक्टर की नौकरी शुरू की थी. वह बस दिल्ली से शिमला आती जाती थी. इस दौरान उसका संपर्क विदेश भेजने वाले एजेंट से हो गया और फिर वह हरियाणा में लोगों को चिन्हित करके उसे टारगेट करने लगा. कम पैसे का लालच देकर उन्हें विश्वास देता था. इस मामले में एक सख्स को उसने स्पेन भेजने के लिए फर्जीवाड़ा किया था. अब इस मामले में इसके दूसरे साथियों को पुलिस तलाश रही है.

यह भी पढ़ें- फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए भेजती थी महिलाओं को मलेशिया, IGI पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.