ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्करी स‍िंड‍िकेट का किया खुलासा, योगेश टुंडा-द‍िनेश कराला गैंग को होनी थी सप्‍लाई - INTER STATE ARMS SYNDICATE BUSTED

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 30, 2024, 6:04 PM IST

दिल्ली पुलिस की टीम ने हथियार तस्करी स‍िंड‍िकेट के बड़े मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक इंटरस्‍टेट हथियार सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्करी का किया खुलासा
दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्करी का किया खुलासा (Etv Bharat reporter)

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की स्‍पेशल सेल ने इंटरस्‍टेट आर्म्‍स सप्‍लायर स‍िंडिकेट का भंडाफोड़ क‍िया. स्‍पेशल सेल की टीम ने स‍िंड‍िकेट के एक गुर्गे को भी ग‍िरफ्तार क‍िया है. गिरफ्तार आरोपी द‍िल्‍ली एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्‍लाई करता था. आरोपी शख्‍स की पहचान विजय उर्फ ​​मिंटू (26) के रूप में की गई है, जो द‍िल्‍ली के नरेला का रहने वाला है.

डीसीपी मनोज सी के मुताब‍िक, एनसीआर में अवैध तरीके से आर्म्‍स की सप्‍लाई करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इन अपराध‍ियों की धरपकड़ के ल‍िए लोकल स्‍तर पर मुखब‍िरों को छोड़ा गया है. इसी के अंतर्गत 26 मई को इंटरस्‍टेट ऑर्म्‍स सप्‍लायर स‍िंड‍िकेट के एक खास मैंबर की सूचना म‍िली. इस सूचना को पुख्‍ता करते हुए छापेमारी के लिए एक टीम का गठन क‍िया गया.

टीम ने आरोपी के पकड़ने के ल‍िए पूरा जाल ब‍िछाया गया और द‍िल्‍ली-पानीपत हाईवे पर एनआईटी के सामने बकोली क्रॉसिंग लाल बत्ती के पास से दबोच ल‍िया. आरोपी विजय उर्फ ​​मिंटू ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई ओपन स्कूल से की है. इसके बाद वह अपने पिता के साथ खेतों में काम करने लगा और मवेशी पालन में परिवार की मदद भी की. इस दौरान वह कुछ ऐसे गैंगस्टरों के संपर्क में आया, ज‍िनको हथियारों की जरूरत थी.

जल्‍द पैसा कमाने के चक्‍कर में उसने मध्‍य प्रदेश के आर्म्‍स सप्‍लायरों से संपर्क बना ल‍िया. कुछ माह पहले ही उसने एमपी से अवैध फायरऑर्म्‍स की एक खेप खरीदी थी. दिल्ली में लोकल क्र‍िम‍िनल गैंग के मैंबरों को इसकी सप्‍लाई की. आरोपी के पास से जो आर्म्‍स की खेप बरामद की गई है वो उसने अंगद नाम के शख्‍स से पानीपत से खरीदी थी. बरामद ऑर्म्‍स खेप की सप्‍लाई योगेश टुंडा और दिनेश कराला गिरोह के सदस्यों को की जाने वाली थी.

ये भी पढ़ें: साकेत कोर्ट कॉम्‍प्‍लेक्‍स से उड़ा ल‍िया आई फोन, क्राइम ब्रांच ने दो र‍िसीवर के साथ शात‍िर चोर को दबोचा

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की स्‍पेशल सेल ने इंटरस्‍टेट आर्म्‍स सप्‍लायर स‍िंडिकेट का भंडाफोड़ क‍िया. स्‍पेशल सेल की टीम ने स‍िंड‍िकेट के एक गुर्गे को भी ग‍िरफ्तार क‍िया है. गिरफ्तार आरोपी द‍िल्‍ली एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्‍लाई करता था. आरोपी शख्‍स की पहचान विजय उर्फ ​​मिंटू (26) के रूप में की गई है, जो द‍िल्‍ली के नरेला का रहने वाला है.

डीसीपी मनोज सी के मुताब‍िक, एनसीआर में अवैध तरीके से आर्म्‍स की सप्‍लाई करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इन अपराध‍ियों की धरपकड़ के ल‍िए लोकल स्‍तर पर मुखब‍िरों को छोड़ा गया है. इसी के अंतर्गत 26 मई को इंटरस्‍टेट ऑर्म्‍स सप्‍लायर स‍िंड‍िकेट के एक खास मैंबर की सूचना म‍िली. इस सूचना को पुख्‍ता करते हुए छापेमारी के लिए एक टीम का गठन क‍िया गया.

टीम ने आरोपी के पकड़ने के ल‍िए पूरा जाल ब‍िछाया गया और द‍िल्‍ली-पानीपत हाईवे पर एनआईटी के सामने बकोली क्रॉसिंग लाल बत्ती के पास से दबोच ल‍िया. आरोपी विजय उर्फ ​​मिंटू ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई ओपन स्कूल से की है. इसके बाद वह अपने पिता के साथ खेतों में काम करने लगा और मवेशी पालन में परिवार की मदद भी की. इस दौरान वह कुछ ऐसे गैंगस्टरों के संपर्क में आया, ज‍िनको हथियारों की जरूरत थी.

जल्‍द पैसा कमाने के चक्‍कर में उसने मध्‍य प्रदेश के आर्म्‍स सप्‍लायरों से संपर्क बना ल‍िया. कुछ माह पहले ही उसने एमपी से अवैध फायरऑर्म्‍स की एक खेप खरीदी थी. दिल्ली में लोकल क्र‍िम‍िनल गैंग के मैंबरों को इसकी सप्‍लाई की. आरोपी के पास से जो आर्म्‍स की खेप बरामद की गई है वो उसने अंगद नाम के शख्‍स से पानीपत से खरीदी थी. बरामद ऑर्म्‍स खेप की सप्‍लाई योगेश टुंडा और दिनेश कराला गिरोह के सदस्यों को की जाने वाली थी.

ये भी पढ़ें: साकेत कोर्ट कॉम्‍प्‍लेक्‍स से उड़ा ल‍िया आई फोन, क्राइम ब्रांच ने दो र‍िसीवर के साथ शात‍िर चोर को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.