नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरस्टेट आर्म्स सप्लायर सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया. स्पेशल सेल की टीम ने सिंडिकेट के एक गुर्गे को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई करता था. आरोपी शख्स की पहचान विजय उर्फ मिंटू (26) के रूप में की गई है, जो दिल्ली के नरेला का रहने वाला है.
डीसीपी मनोज सी के मुताबिक, एनसीआर में अवैध तरीके से आर्म्स की सप्लाई करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इन अपराधियों की धरपकड़ के लिए लोकल स्तर पर मुखबिरों को छोड़ा गया है. इसी के अंतर्गत 26 मई को इंटरस्टेट ऑर्म्स सप्लायर सिंडिकेट के एक खास मैंबर की सूचना मिली. इस सूचना को पुख्ता करते हुए छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया गया.
टीम ने आरोपी के पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछाया गया और दिल्ली-पानीपत हाईवे पर एनआईटी के सामने बकोली क्रॉसिंग लाल बत्ती के पास से दबोच लिया. आरोपी विजय उर्फ मिंटू ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई ओपन स्कूल से की है. इसके बाद वह अपने पिता के साथ खेतों में काम करने लगा और मवेशी पालन में परिवार की मदद भी की. इस दौरान वह कुछ ऐसे गैंगस्टरों के संपर्क में आया, जिनको हथियारों की जरूरत थी.
- ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्करी का किया खुलासा, आईएमईआई नंबर बदलकर मोबाइल बेचने वाले गिरफ्तार
जल्द पैसा कमाने के चक्कर में उसने मध्य प्रदेश के आर्म्स सप्लायरों से संपर्क बना लिया. कुछ माह पहले ही उसने एमपी से अवैध फायरऑर्म्स की एक खेप खरीदी थी. दिल्ली में लोकल क्रिमिनल गैंग के मैंबरों को इसकी सप्लाई की. आरोपी के पास से जो आर्म्स की खेप बरामद की गई है वो उसने अंगद नाम के शख्स से पानीपत से खरीदी थी. बरामद ऑर्म्स खेप की सप्लाई योगेश टुंडा और दिनेश कराला गिरोह के सदस्यों को की जाने वाली थी.
ये भी पढ़ें: साकेत कोर्ट कॉम्प्लेक्स से उड़ा लिया आई फोन, क्राइम ब्रांच ने दो रिसीवर के साथ शातिर चोर को दबोचा