नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन के चलते धारा 144 लागू है. इसी बीच गुरुवार को जंतर-मंतर पर ईवीएम हटाओ देश बचाओ मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाना था. लेकिन, संगठन के कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर पहुंचने से पहले हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस की टीम ने अलग-अलग जगहों से कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. ईवीएम हटाओ देश बचाओ मोर्चा ने 21 फरवरी को प्रदर्शन का आह्वान किया था.
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने इस दौरान कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही कर रही है. ईवीएम मशीन से लगातार चुनाव जीते जा रहे हैं. जब जनता चाहती है कि ईवीएम हटाओ तो ईवीएम हटाने में केंद्र सरकार को क्या दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा कि आज हमारे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. हम लोगों को प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है. लेकिन यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.
- ये भी पढ़ें: संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रशासन को दी और तीन दिन की मोहल्लत, 23 फरवरी को करेंगे दिल्ली कूच
चुनाव में धांधली का आरोप: कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव के समय हमने कई वीडियो देखें हैं. कैसे ईवीएम के माध्यम से आजकल चुनाव में धांधली हो रही है. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है. देश के लोगों की मांग है कि भारत में ईवीएम के माध्यम से चुनाव नहीं होना चाहिए. बहरहाल, दिल्ली के जंतर मंतर पर काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. यहां अभी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. बता दें कि इससे पहले भी ईवीएम हटाओ देश बचाओ मोर्चा के तहत जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जा चुका है.