ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया अवैध हथियार सप्लाई गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. कई बड़े खुलासे हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से दो पिस्टल, दो अतिरिक्त मैगजीन और 14 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

क्राइम ब्रांच की डिप्टी कमिश्नर भीष्म सिंह ने इस सफल कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान न्यू सीलमपुर निवासी 23 वर्षीय आदिल, 22 वर्षीय मोहम्मद शादिल और चौहान बगर निवासी 22 वर्षीय असद अमीन के रूप में हुई है.

गिरफ्तारी की प्रक्रिया: पुलिस को सूचना मिली थी कि आदिल उर्फ राजा अवैध हथियार की सप्लाई में सक्रिय है और वह शास्त्री पार्क के मक्का मस्जिद के पास हथियार की डिलीवरी देने वाले हैं. इस जानकारी के बाद क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने शास्त्री पार्क इलाके में अपनी कार्रवाई शुरू की और आदिल को गिरफ्तार कर लिया. उसकी तलाशी में एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

आदिल की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पूछताछ के दौरान, आदिल ने बताया कि उसका भाई शादिल भी इस अवैध गतिविधि में शामिल है और उसी ने उसे हथियार उपलब्ध कराया है.

यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में मोबाइल टावरों से महंगे उपकरणों की चोरी करनेवाले गैंग का पर्दाफाश, 54 आरोपी गिरफ्तार

अपराधियों की गिरफ्तारी: इस सूचना के आधार पर, शादिल को भी सीलमपुर से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक पिस्टल, एक अतिरिक्त मैगजीन और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए. उल्लेखनीय है कि शादिल एक पेशेवर अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और स्नेचिंग के तीन मामले दर्ज हैं.

शादिल की पूछताछ में सामने आया कि उसने चौहान बगर के रहने वाले असद अमीन से अवैध हथियार खरीदा था. जानकारी के मुताबिक, असद इस समय यूपी के मुजफ्फरनगर के एक जेल में बंद है.

कार्रवाई और कानूनी प्रक्रिया: इसके बाद, यूपी पुलिस से संपर्क कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई और असद को रिमांड पर लिया गया. उससे की गई पूछताछ के दौरान, उसके निशानदेही पर सात जिंदा कारतूस और एक अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गई.

यह भी पढ़ें- Delhi: दिवाली की रात उत्तम नगर में मर्डर, पार्टी के लिए बुलाया और चाकू घोपकर मार डाला

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से दो पिस्टल, दो अतिरिक्त मैगजीन और 14 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

क्राइम ब्रांच की डिप्टी कमिश्नर भीष्म सिंह ने इस सफल कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान न्यू सीलमपुर निवासी 23 वर्षीय आदिल, 22 वर्षीय मोहम्मद शादिल और चौहान बगर निवासी 22 वर्षीय असद अमीन के रूप में हुई है.

गिरफ्तारी की प्रक्रिया: पुलिस को सूचना मिली थी कि आदिल उर्फ राजा अवैध हथियार की सप्लाई में सक्रिय है और वह शास्त्री पार्क के मक्का मस्जिद के पास हथियार की डिलीवरी देने वाले हैं. इस जानकारी के बाद क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने शास्त्री पार्क इलाके में अपनी कार्रवाई शुरू की और आदिल को गिरफ्तार कर लिया. उसकी तलाशी में एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

आदिल की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पूछताछ के दौरान, आदिल ने बताया कि उसका भाई शादिल भी इस अवैध गतिविधि में शामिल है और उसी ने उसे हथियार उपलब्ध कराया है.

यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में मोबाइल टावरों से महंगे उपकरणों की चोरी करनेवाले गैंग का पर्दाफाश, 54 आरोपी गिरफ्तार

अपराधियों की गिरफ्तारी: इस सूचना के आधार पर, शादिल को भी सीलमपुर से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक पिस्टल, एक अतिरिक्त मैगजीन और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए. उल्लेखनीय है कि शादिल एक पेशेवर अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और स्नेचिंग के तीन मामले दर्ज हैं.

शादिल की पूछताछ में सामने आया कि उसने चौहान बगर के रहने वाले असद अमीन से अवैध हथियार खरीदा था. जानकारी के मुताबिक, असद इस समय यूपी के मुजफ्फरनगर के एक जेल में बंद है.

कार्रवाई और कानूनी प्रक्रिया: इसके बाद, यूपी पुलिस से संपर्क कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई और असद को रिमांड पर लिया गया. उससे की गई पूछताछ के दौरान, उसके निशानदेही पर सात जिंदा कारतूस और एक अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गई.

यह भी पढ़ें- Delhi: दिवाली की रात उत्तम नगर में मर्डर, पार्टी के लिए बुलाया और चाकू घोपकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.