ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली में स्नैचर्स गैंग का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार, 90 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद, पुलिस का 35 मामले सुलझाने का दावा - Mobile Snatcher Gang Arrested

Mobile Snatcher Gang Arrested: दिल्ली पुलिस ने लोगों से मोबाइल फोन छीनने और गाड़ियां चुराने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है ये ना सिर्फ मोबाइल चुराते थे बल्कि महिलाओं से उनके ईयररिंग्स भी छीन लेते थे. इस गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं जबकि एक रिसीवर पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 24, 2024, 8:15 AM IST

Updated : Jun 24, 2024, 9:00 AM IST

90 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद
90 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद (SOURCE: ETV BHARAT)

नई द‍िल्ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस टीम ने स्नैचर्स/ऑटो लिफ्टर के बड़े गैंग का पर्दाफाश क‍िया है. टीम ने स्नैचर्स और रिसीवर के इस ग्रुप के 7 ऑटो लिफ्टरों के साथ एक र‍िसीवर को भी ग‍िरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हास‍िल की है. इन आरोप‍ि‍यों के पास से पुल‍िस ने चोरी किए गए 90 मोबाइल फोन बरामद क‍िए हैं. साथ ही 5 चोरी के दो पहिया वाहन, और 1 जोड़ी स्नैच्ड गोल्ड इयररिंग भी बरामद की हैं. इस ग्रुप के मैंबरों के अरेस्‍ट करने के बाद पुल‍िस ने द‍िल्‍ली के अलग-अलग थानों में दर्ज 35 मामलों को सुलझाने का दावा क‍िया है.

90 मोबाइल फोन बरामद

सेंट्रल ज‍िला डीसीपी एम. हर्षवर्धन के मुताब‍िक एएटीएस टीम ने मैनुअल, टेक्‍नीकल सर्व‍िलांस और लोकल इनपुट्स के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इन ग‍िरफ्तार आरोप‍ियों में एक र‍िसीवर भी है ज‍िसके पास से चोरी व झपटमारी के 90 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. र‍िसीवर के अलावा ज‍िन सात अपराध‍ियों को ग‍िरफ्तार क‍िया गया है उनमें से सभी के ऊपर पहले से कई आपराध‍िक मामले दर्ज हैं.

10 जून को दी गई शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
डीसीपी के मुताब‍िक आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन को 10 जून को स्नैचिंग के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया क‍ि तड़के करीब 4 बजे जब वह कश्मीरी गेट से एक ऑटो में अपने घर जा रही थी और जैसे ही वह आईटीओ रेड लाइट पर पहुंची. अचानक 3 अज्ञात लड़के मोटरसाइकिल पर आए और उसका बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए. आईपी एस्‍टेट थाने में मामला दर्ज कर इसकी जांच का ज‍िम्‍मा एएटीएस सेंट्रल को सौंपा गया. आरोप‍ियों को पकड़ने के ल‍िए एसीपी/ओपीएस सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के सुरेश खुंगा की कड़ी न‍िगरानी में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह के नेतृत्‍व में टीम गठ‍ित की गई. टीम ने जांच पड़ताल के दौरान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और इलाकों में मुखब‍िरों को सक्र‍िय कर जानकारी एक की. इसके आधार पर स्नैचरों की पहचान की गई. टीम ने कई जगहों पर छापेमारी भी की.

पकड़े गए गैंग का नाम 'कृष गैंग'
टीम को 17 जून को गुप्त सूचना मिली कि 'कृष गैंग' के 8 स्नैचर/ऑटोलिफ्टर स्नैच किए गए मोबाइल फोन बेचने के लिए चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गोल चक्कर विवेकानन्द रोड कमला मार्केट दिल्ली में आ रहे हैं और स्नैचिंग की वारदातों को भी अंजाम देंगे. इस इनपुट्स को पुख्‍ता करते हुए टीम ने गोल चक्कर विवेकानन्द रोड कमला मार्केट दिल्ली के पास जाल बिछाया और कुछ देर इंतजार करने के बाद मुखबिर की निशानदेही पर 8 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ करने पर आरोपियों की पहचान समीर (22) श्रद्धानंद कॉलोनी, भलस्वा डेयरी (दिल्ली), सलमान (22) जेजे कॉलोनी गुरुद्वारा भलस्वा डेयरी, अलजुबैर (26) रणजीत सिंह मार्ग, गांधी मार्केट (दिल्ली), नदीम उर्फ ​​फरदीन (24) मीर दर्द रोड बस्ती 64 खम्बा आई.पी. एस्टेट (दिल्ली), नावेद उर्फ ​​जावेद (26) माता सुंदराई रोड गुरुद्वारा रणजीत सिंह, मार्ग गांधी मार्केट, इरफान उर्फ ​​इमरान अली (24) बवाना जेजे कॉलोनी (दिल्ली), शेख कमरुल (24) बवाना जेजे कॉलोनी (दिल्ली) के रूप में की गई है.

वहीं, एक अन्‍य ग‍िरफ्तार आरोपी की पहचान कृष (25) न्यू लायल पुर, कृष्णा नगर (पूर्वी दिल्ली) र‍िसीवर के रूप में की गई है जोक‍ि चोरी व स्‍नैच‍िंग के सामान को खरीदने का काम करता है. इनके कब्‍जे से पुल‍िस टीम ने चोरी की एक स्कूटी और चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ छीने गए 90 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपी नदीम के कब्जे से छीनी गई 1 जोड़ी सोने की बालियां भी बरामद की गई हैं.

र‍िसीवर कृष के ख‍िलाफ पहले से पांच मामलों में संल‍िप्‍तता पाई गई है जबक‍ि आरोपी शेख कमरुल की 48 मामलों में संल‍िप्‍तता पता चली है. वहीं, आरोपी इरफान की पहले से 21 मामलों, नदीम की 3, अलजुबैर की 24 और सलमान की 4 आपराध‍िक मामलों में संल‍िप्‍तता म‍िली है. इन सभी की ग‍िरफ्तारी के बाद पुल‍िस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- नोएडा में आर्थिक अपराध शाखा के एसपी के घर चोरी, पुलिस जांच में जुटी

ये भी पढ़ें- बेबी केयर सेंटर अग्‍न‍िकांड से नहीं ल‍िया कोई सबक! फायर सेफ्टी टेस्‍ट में 'फेल' हुआ बच्‍चों का सबसे बड़ा ये सरकारी अस्‍पताल

नई द‍िल्ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस टीम ने स्नैचर्स/ऑटो लिफ्टर के बड़े गैंग का पर्दाफाश क‍िया है. टीम ने स्नैचर्स और रिसीवर के इस ग्रुप के 7 ऑटो लिफ्टरों के साथ एक र‍िसीवर को भी ग‍िरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हास‍िल की है. इन आरोप‍ि‍यों के पास से पुल‍िस ने चोरी किए गए 90 मोबाइल फोन बरामद क‍िए हैं. साथ ही 5 चोरी के दो पहिया वाहन, और 1 जोड़ी स्नैच्ड गोल्ड इयररिंग भी बरामद की हैं. इस ग्रुप के मैंबरों के अरेस्‍ट करने के बाद पुल‍िस ने द‍िल्‍ली के अलग-अलग थानों में दर्ज 35 मामलों को सुलझाने का दावा क‍िया है.

90 मोबाइल फोन बरामद

सेंट्रल ज‍िला डीसीपी एम. हर्षवर्धन के मुताब‍िक एएटीएस टीम ने मैनुअल, टेक्‍नीकल सर्व‍िलांस और लोकल इनपुट्स के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इन ग‍िरफ्तार आरोप‍ियों में एक र‍िसीवर भी है ज‍िसके पास से चोरी व झपटमारी के 90 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. र‍िसीवर के अलावा ज‍िन सात अपराध‍ियों को ग‍िरफ्तार क‍िया गया है उनमें से सभी के ऊपर पहले से कई आपराध‍िक मामले दर्ज हैं.

10 जून को दी गई शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
डीसीपी के मुताब‍िक आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन को 10 जून को स्नैचिंग के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया क‍ि तड़के करीब 4 बजे जब वह कश्मीरी गेट से एक ऑटो में अपने घर जा रही थी और जैसे ही वह आईटीओ रेड लाइट पर पहुंची. अचानक 3 अज्ञात लड़के मोटरसाइकिल पर आए और उसका बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए. आईपी एस्‍टेट थाने में मामला दर्ज कर इसकी जांच का ज‍िम्‍मा एएटीएस सेंट्रल को सौंपा गया. आरोप‍ियों को पकड़ने के ल‍िए एसीपी/ओपीएस सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के सुरेश खुंगा की कड़ी न‍िगरानी में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह के नेतृत्‍व में टीम गठ‍ित की गई. टीम ने जांच पड़ताल के दौरान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और इलाकों में मुखब‍िरों को सक्र‍िय कर जानकारी एक की. इसके आधार पर स्नैचरों की पहचान की गई. टीम ने कई जगहों पर छापेमारी भी की.

पकड़े गए गैंग का नाम 'कृष गैंग'
टीम को 17 जून को गुप्त सूचना मिली कि 'कृष गैंग' के 8 स्नैचर/ऑटोलिफ्टर स्नैच किए गए मोबाइल फोन बेचने के लिए चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गोल चक्कर विवेकानन्द रोड कमला मार्केट दिल्ली में आ रहे हैं और स्नैचिंग की वारदातों को भी अंजाम देंगे. इस इनपुट्स को पुख्‍ता करते हुए टीम ने गोल चक्कर विवेकानन्द रोड कमला मार्केट दिल्ली के पास जाल बिछाया और कुछ देर इंतजार करने के बाद मुखबिर की निशानदेही पर 8 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ करने पर आरोपियों की पहचान समीर (22) श्रद्धानंद कॉलोनी, भलस्वा डेयरी (दिल्ली), सलमान (22) जेजे कॉलोनी गुरुद्वारा भलस्वा डेयरी, अलजुबैर (26) रणजीत सिंह मार्ग, गांधी मार्केट (दिल्ली), नदीम उर्फ ​​फरदीन (24) मीर दर्द रोड बस्ती 64 खम्बा आई.पी. एस्टेट (दिल्ली), नावेद उर्फ ​​जावेद (26) माता सुंदराई रोड गुरुद्वारा रणजीत सिंह, मार्ग गांधी मार्केट, इरफान उर्फ ​​इमरान अली (24) बवाना जेजे कॉलोनी (दिल्ली), शेख कमरुल (24) बवाना जेजे कॉलोनी (दिल्ली) के रूप में की गई है.

वहीं, एक अन्‍य ग‍िरफ्तार आरोपी की पहचान कृष (25) न्यू लायल पुर, कृष्णा नगर (पूर्वी दिल्ली) र‍िसीवर के रूप में की गई है जोक‍ि चोरी व स्‍नैच‍िंग के सामान को खरीदने का काम करता है. इनके कब्‍जे से पुल‍िस टीम ने चोरी की एक स्कूटी और चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ छीने गए 90 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपी नदीम के कब्जे से छीनी गई 1 जोड़ी सोने की बालियां भी बरामद की गई हैं.

र‍िसीवर कृष के ख‍िलाफ पहले से पांच मामलों में संल‍िप्‍तता पाई गई है जबक‍ि आरोपी शेख कमरुल की 48 मामलों में संल‍िप्‍तता पता चली है. वहीं, आरोपी इरफान की पहले से 21 मामलों, नदीम की 3, अलजुबैर की 24 और सलमान की 4 आपराध‍िक मामलों में संल‍िप्‍तता म‍िली है. इन सभी की ग‍िरफ्तारी के बाद पुल‍िस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- नोएडा में आर्थिक अपराध शाखा के एसपी के घर चोरी, पुलिस जांच में जुटी

ये भी पढ़ें- बेबी केयर सेंटर अग्‍न‍िकांड से नहीं ल‍िया कोई सबक! फायर सेफ्टी टेस्‍ट में 'फेल' हुआ बच्‍चों का सबसे बड़ा ये सरकारी अस्‍पताल

Last Updated : Jun 24, 2024, 9:00 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.