ETV Bharat / state

तिहाड़ जेल से राहुल मुखिया को मोतिहारी लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस, 307 के केस में हुई पेशी - Motihari Crime News

10 साल पुराने केस में पुलिस ने 307 के केस में कुख्यात राहुल मुखिया को दिल्ली के तिहाड़ जेल से मोतिहारी पेशी के लिए पहुंची. इस मामले की सुनवाई के बाद पुलिस फिर तिहाड़ के लिए निकल गई. पढ़ें पूरी खबर-

तिहाड़ से हुई मोतिहारी में पेशी
तिहाड़ से हुई मोतिहारी में पेशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 5, 2024, 5:37 PM IST


मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला का कुख्यात राहुल सिंह उर्फ राहुल मुखिया को एक मामले में पुलिस ने कोर्ट में हाजिर कराया. राहुल सिंह को दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल से मोतिहारी लाई थी. यहां नगर थाना के अभिरक्षा में थाना कांड संख्या 178/14 में उसकी पेशी हुई है. हालांकि, लगभग दस साल पुराने मारपीट के इस मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो चुका है.

तिहाड़ से हुई मोतिहारी में पेशी : राहुल सिंह के वकील पवन कुमार सिंह ने बताया कि नगर थाना कांड संख्या 178/14 में पेशी हुई है. एडीजे 4 के कोर्ट में सेशन ट्रायल नंबर 173/2017 में राहुल सिंह सोमवार को हाजिर हुए हैं. यह कॉम्प्रमाइज का मामला है. नगर थाना के श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला के शिबू ठाकुर के साथ मारपीट का मामला था, जिसमें सात-आठ लोग अभियुक्त थे. इस मामला में कॉम्प्रमाइज लग गया है. इस मामले का जजमेंट केवल इनके पेशी के लिए रुका हुआ था.

10 साल पुराने मामले में सुनवाई : बतादें कि राहुल सिंह उर्फ राहुल मुखिया गोविंदगंज थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव का रहने वाला है. उसके उपर लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, लूट, मारपीट समेत कई मामले शामिल हैं. वह अभी तिहाड़ जेल में बंद है. दिल्ली में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया था. जिसमें उसके पैर में गोली लगी थी. मोतिहारी कोर्ट में पेशी के बाद दिल्ली पुलिस राहुल सिंह को लेकर दिल्ली चली गई.

''आज से 10 साल पहले श्रीकृष्णनगर मोहल्ले में एक झगड़ा हुआ था उसी विवाद में आज कॉम्प्रमाइज था. यह मामला 307 में पेंडिंग था. उनकी पेशी के लिए ही ये जजमेंट रुका हुआ था.'' - पवन कुमार सिंह, राहुल सिंह के अधिवक्ता

ये भी पढ़ें-


मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला का कुख्यात राहुल सिंह उर्फ राहुल मुखिया को एक मामले में पुलिस ने कोर्ट में हाजिर कराया. राहुल सिंह को दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल से मोतिहारी लाई थी. यहां नगर थाना के अभिरक्षा में थाना कांड संख्या 178/14 में उसकी पेशी हुई है. हालांकि, लगभग दस साल पुराने मारपीट के इस मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो चुका है.

तिहाड़ से हुई मोतिहारी में पेशी : राहुल सिंह के वकील पवन कुमार सिंह ने बताया कि नगर थाना कांड संख्या 178/14 में पेशी हुई है. एडीजे 4 के कोर्ट में सेशन ट्रायल नंबर 173/2017 में राहुल सिंह सोमवार को हाजिर हुए हैं. यह कॉम्प्रमाइज का मामला है. नगर थाना के श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला के शिबू ठाकुर के साथ मारपीट का मामला था, जिसमें सात-आठ लोग अभियुक्त थे. इस मामला में कॉम्प्रमाइज लग गया है. इस मामले का जजमेंट केवल इनके पेशी के लिए रुका हुआ था.

10 साल पुराने मामले में सुनवाई : बतादें कि राहुल सिंह उर्फ राहुल मुखिया गोविंदगंज थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव का रहने वाला है. उसके उपर लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, लूट, मारपीट समेत कई मामले शामिल हैं. वह अभी तिहाड़ जेल में बंद है. दिल्ली में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया था. जिसमें उसके पैर में गोली लगी थी. मोतिहारी कोर्ट में पेशी के बाद दिल्ली पुलिस राहुल सिंह को लेकर दिल्ली चली गई.

''आज से 10 साल पहले श्रीकृष्णनगर मोहल्ले में एक झगड़ा हुआ था उसी विवाद में आज कॉम्प्रमाइज था. यह मामला 307 में पेंडिंग था. उनकी पेशी के लिए ही ये जजमेंट रुका हुआ था.'' - पवन कुमार सिंह, राहुल सिंह के अधिवक्ता

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.