नई दिल्ली: वेस्ट जिले के विकासपुरी थाना पुलिस ने पति-पत्नी की ऐसी शातिर जोड़ी को गिरफ्तार किया है, जो मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस के अनुसार अब तक इन दोनों ने मिलकर 30 से अधिक आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी का नाम प्रशांत और मनिंदर कौर है. पुलिस ने बताया कि पति पर 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि, पत्नी पर सात मामले दर्ज हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले ही विकासपुरी थाना इलाके में एक स्कूटी चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी तब पुलिस को यह कतई अंदाजा नहीं था कि जिन दो अपराधियों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है वह कोई और नहीं बल्कि पति-पत्नी है.
पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो वारदात वाली जगह और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया. तब पुलिस के लिए भी वह फुटेज किसी हैरानी से कम नहीं थी. जब पुलिस को इस बात का पता चला की चोरी करने वाले में एक औरत शामिल है. फिर पुलिस ने टेक्निकल इंटेलिजेंस के साथ-साथ लोकल इनफार्मर की मदद से पहले आरोपी महिला को पकड़ा और फिर उसकी निशानदेही पर उसके पति को गिरफ्तार किया.
- ये भी पढ़ें: दिल्ली में अभी भी बच्चा चोरी गैंग सक्रिय, यूपी में दो बच्चों को बेचने जा रहे 4 आरोपी अरेस्ट
बता दें, यह लोग दिल्ली के अलग-अलग इलाके में चोरी और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल, पुलिस ने चोरी किया हुआ स्कूटी बरामद कर लिया है. पुलिस का दावा है कि इन दोनों की गिरफ्तारी से दो मामले फिलहाल सुलझाए गए हैं, दोनों पति-पत्नी को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.