नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के कापसहेड़ा थाने की पुलिस ने राजेश भारती गिरोह के तीन गैंगस्टर सहित एक नाबालिग को पकड़ा है. आरोपी इलाके में अपना वर्चस्व कायम करना चाहते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितिक उर्फ बम के रूप में हुई. जबकि, दूसरे आरोपी की पहचान चंदन उर्फ रावण के रूप में हुई है. वहीं, एक नाबालिग है. तीनों आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद हुआ है.
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 24 अप्रैल को एसके मिश्रा निवासी, कपासहेड़ा के बयान पर मामला दर्ज किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि 23 अप्रैल को लगभग 5:30 बजे जब वह खेलने के लिए अपने दोस्तों के साथ जा रहे थे. तब तीनों आरोपी ऋतिक, रावण और एक नाबालिक ने उसे पिस्तौल दिखाकर से डरा दिया. इस दौरान उसके साथ मारपीट कर मोबाइल फोन लूट लिया गया. वहीं, पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी राजेश भारती गैंग के सदस्य हैं. इलाके में अपना दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे थे.
महरौली में ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार: महरौली थाने की पुलिस ने दो सक्रिय ऑटो चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अंकित वाजपेई के रूप में हुई है. जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.
दो शराब तस्कर गिरफ्तार: दक्षिण दिल्ली के एएटीएस की टीम ने दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान महेश और राहुल के रूप में हुई है, जो नई दिल्ली के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 25 कार्टन शराब और अपराध में प्रयुक्त एक कार बरामद किया है.