ETV Bharat / state

दिल्ली के वेलकम इलाके में फायरिंग में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार, चार लोग हुए थे घायल - firing in Welcome area - FIRING IN WELCOME AREA

उत्तर पूर्वी दिल्ली की एटीएस टीम ने वेलकम इलाके के शैतान चौक पर हुई गोलीबारी मामले में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से लूट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

delhi crime
फायरिंग में शामिल बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 16, 2024, 7:09 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके के शैतान चौक पर गोलीबारी मामले में शामिल तीन बदमाशों को उत्तर पूर्वी दिल्ली की एटीएस और वेलकम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आपसी रंजीश की वजह से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जनता मजदूर कॉलोनी निवासी फैजान, जाफराबाद निवासी अदनान और दिल्ली से सटे लोनी निवासी जुनैद के तौर पर हुई है. जुनैद के खिलाफ लूट झपटमारी और चोरी के 34 से ज्यादा मामला दर्ज है. जबकि अदनान के खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज है.

डीसीपी ने बताया कि गुरुवार तड़के वेलकम थाना क्षेत्र के 65 फुटा रोड शैतान चौक पर दो बाइक सवार पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. इस फायरिंग में दोनों बाइक सवार गोली लगने से घायल हो गए. इसके साथ ही वहां फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को भी गोली लगी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वेलकम थाना पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

जांच के दौरान घायल की पहचान शास्त्री पार्क निवासी 33 वर्षीय वसीम, चौहान बगर निवासी मोहम्मद आसिफ, जनता मजदूर कॉलोनी निवासी शरीफ और सुल्तान के तौर पर हुई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि घायल वसीम पेशावर अपराधी है. उसके खिलाफ हत्या का प्रयास लूटपाट जबरन वसूली स्नैचिंग सहित 17 आपराधिक मामले दर्ज है.

डीसीपी ने बताया कि आगे की जांच में तीन आरोपियों की पहचान हो गई और आरोपी फैजान, अदनान और जुनैद को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन्होंने पूछताछ में बताया कि उनके एक सहयोगी वसीम से पुरानी रंजिश है और वह वसीम की हत्या करवाना चाहते हैं. इसलिए जुनैद को वसीम को वेलकम में लाने का काम सोपा गया था. इसी दौरान जुनैद के साथी आरोपी फैजान और अदनान भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वसीम पर गोली चला दी. इस फायरिंग में वसीम के साथ ही उसके साथ मौजूद आसिफ और वहां सो रहे दो बुजुर्ग को भी गोली लग गई. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में दिनदहाड़े फायरिंगः वेलकम के शैतान चौक पर बदमाशों ने दो बाइक सवारों पर गोलियां बरसाईं, चार घायल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके के शैतान चौक पर गोलीबारी मामले में शामिल तीन बदमाशों को उत्तर पूर्वी दिल्ली की एटीएस और वेलकम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आपसी रंजीश की वजह से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जनता मजदूर कॉलोनी निवासी फैजान, जाफराबाद निवासी अदनान और दिल्ली से सटे लोनी निवासी जुनैद के तौर पर हुई है. जुनैद के खिलाफ लूट झपटमारी और चोरी के 34 से ज्यादा मामला दर्ज है. जबकि अदनान के खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज है.

डीसीपी ने बताया कि गुरुवार तड़के वेलकम थाना क्षेत्र के 65 फुटा रोड शैतान चौक पर दो बाइक सवार पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. इस फायरिंग में दोनों बाइक सवार गोली लगने से घायल हो गए. इसके साथ ही वहां फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को भी गोली लगी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वेलकम थाना पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

जांच के दौरान घायल की पहचान शास्त्री पार्क निवासी 33 वर्षीय वसीम, चौहान बगर निवासी मोहम्मद आसिफ, जनता मजदूर कॉलोनी निवासी शरीफ और सुल्तान के तौर पर हुई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि घायल वसीम पेशावर अपराधी है. उसके खिलाफ हत्या का प्रयास लूटपाट जबरन वसूली स्नैचिंग सहित 17 आपराधिक मामले दर्ज है.

डीसीपी ने बताया कि आगे की जांच में तीन आरोपियों की पहचान हो गई और आरोपी फैजान, अदनान और जुनैद को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन्होंने पूछताछ में बताया कि उनके एक सहयोगी वसीम से पुरानी रंजिश है और वह वसीम की हत्या करवाना चाहते हैं. इसलिए जुनैद को वसीम को वेलकम में लाने का काम सोपा गया था. इसी दौरान जुनैद के साथी आरोपी फैजान और अदनान भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वसीम पर गोली चला दी. इस फायरिंग में वसीम के साथ ही उसके साथ मौजूद आसिफ और वहां सो रहे दो बुजुर्ग को भी गोली लग गई. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में दिनदहाड़े फायरिंगः वेलकम के शैतान चौक पर बदमाशों ने दो बाइक सवारों पर गोलियां बरसाईं, चार घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.