नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो अपना वर्चस्व कायम करने के लिए हमेशा हथियारों से लैस रहता था. गिरफ्तार आरोपी की विशाल की पहचान एक जिम ट्रेनर के रूप में हुई है. वह इलाके में जुआ, सट्टेबाजी में अपना खौफ कायम करना चाहता था. पुलिस ने आरोपी के पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 25 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक, नॉर्दर्न रेंज-II की टीम ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में संगठित अपराधों जैसे जुआ, सट्टेबाजी और दूसरी तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ अभियान छेड़ा है. इस कड़ी में क्राइम ब्रांच की एक टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि जहांगीरपुरी का रहने वाला आरोपी विशाल जो जिम ट्रेनर है, वो इलाके में जुआ, सट्टेबाजी में अपनी दहशत बनाना चाहता है. इसलिए हमेशा हथियार साथ रखता है. वह जहांगीरपुरी के बी ब्लॉक, मदर डेयरी पर आएगा.
पुलिस ने घर पर छापेमारी कर बरामद किए कारतूस: एसीपी नॉर्दर्न रेंज-II नरेंद्र सिंह की देखरेख में एक टीम गठित की गई. टीम ने मुखबिर की बताई जगह पर आरोपी को पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछाया और टीम को इसमें कामयाबी हासिल हुई. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए. इसके बाद उसके जहांगीरपुरी स्थित घर पर भी पुलिस ने छापेमारी की, जहां से एक पिस्तौल और 22 जिंदा कारतूस और बरामद किए गए.
आरोपी से लगातार पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि वह इलाके में जुआ सट्टा में अपना खौफ बनाना चाहता था. इसलिए वह किसी भी समय होने वाले झगड़े से निपटने को लेकर अपने साथ हथियार रखना था. आरोपी विशाल मूल रूप से जहांगीरपुरी का ही रहने वाला है और 12वीं कक्षा तक पढ़ा है. वह पहले प्राइवेट जॉब करता था और अब जिम में ट्रेनर के तौर पर नौकरी कर रहा था.