नई दिल्ली: दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चार दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की हत्या कर दी थी. उसके बाद शव को नाले में फेंक दिया. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आरोपितों की पहचान यूपी के मेरठ निवासी 20 वर्षीय हर्ष, पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी 22 वर्षीय आकाश, 23 वर्षीय हनीफ और यूपी के महाराज की निवासी 25 वर्षीय मौनी के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि 22 फरवरी को न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंडली पुल के पास नाले में शव मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से मौके का निरीक्षण कराया गया. आसपास पूछताछ की गई, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मोर्चरी में भेजा गया. जहां डॉक्टर ने बताया कि मृतक की गला रेत कर हत्या की गई है, उसके बाद शव को नाले में फेंका गया है.
न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, मामले को सुलझाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. इस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिससे आरोपियों की पहचान हो गई. आरोपियों के ठिकाने का पता लगाने के लिए मुखबिर को तैनात किया गया. मुखबिर की सूचना पर सभी आरोपियों को उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में पता चला कि मृतक चारों आरोपियों के साथ काम करता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रेहान चारों आरोपियों के साथ मिलकर किन्नर का वेशभूषा बनाकर भीख मांगता था, भीख में मिले पैसे को लेकर आरोपियों का रेहान से झगड़ा हो गया था. जिसकी वजह से बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.