ETV Bharat / state

मेट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए महिलाओं से ठगी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार - MAN CHEATED WOMAN

शादी के झांसे में फंसाकर महिलाओं को ठगने वाला कुख्यात बदमाश को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार.

मैट्रिमोनियल साइट के जरिए फ्रॉड
मैट्रिमोनियल साइट के जरिए फ्रॉड (Profile Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 16, 2024, 1:22 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट जिला पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए सैकड़ों महिलाओं के साथ ठगी करने वाला एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज के तौर पर हुई है. वेस्ट जिला के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार पिछले महीने की 23 तारीख को वेस्ट जिले की साइबर टीम को एक शिकायत मिली थी, जिसमें एक महिला ने यह शिकायत दी थी कि मनोज नाम के व्यक्ति ने पहले अपनी बातों के जाल में फसाया और फिर शादी के लिए मुलाकात करने की बात कही. इस दौरान उसने अपनी बातों के जाल में फंसा कर महिला से बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल ले ली. फिर उसके जरिए उसने काफी पैसे भी निकाल लिया.

इस शिकायत के बाद पुलिस टीम हरकत में आई और मनोज की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास करने लगी. इस बीच पुलिस ने उस महिला के अकाउंट से निकाले गए पैसे की बैंक डिटेल भी निकाल ली. साथ ही सीसीटीवी फुटेज निकालकर एक टीम बनाई गई. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में है. पुलिस ने वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान मनोज ने चौंकाने वाले खुलासे किए. आरोपी मनोज ने बताया कि शुरू में वह कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और 2017 में उसे मैट्रिमोनियल साइट बनाने का आइडिया आया. इसके बाद उसने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी आईडी बनाई और इसके जरिए अलग-अलग लड़कियों और महिलाओं को अपने जाल में फांसने लगा.

बड़ी कंपनी का बताता था मैनेजर

मैट्रिमोनियल साइट पर बनाई गई प्रोफाइल में वह अपने आपको बड़ी कंपनी में मैनेजर बताने के साथ-साथ काफी सैलरी भी बताता था. इसी बात में उसके जाल में लड़कियां और महिलाएं फस्ती चली गईं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है और उसकी उम्र महज 35 साल है. उसके पास से पांच डेबिट कार्ड और मोबाइल फोन मिले हैं, जिसमें काफी कुछ डिटेल है. साथ ही पुलिस यह पता लग रही है कि अब तक उसने कितनी महिलाओं के साथ ठगी की है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: वेस्ट जिला पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए सैकड़ों महिलाओं के साथ ठगी करने वाला एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज के तौर पर हुई है. वेस्ट जिला के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार पिछले महीने की 23 तारीख को वेस्ट जिले की साइबर टीम को एक शिकायत मिली थी, जिसमें एक महिला ने यह शिकायत दी थी कि मनोज नाम के व्यक्ति ने पहले अपनी बातों के जाल में फसाया और फिर शादी के लिए मुलाकात करने की बात कही. इस दौरान उसने अपनी बातों के जाल में फंसा कर महिला से बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल ले ली. फिर उसके जरिए उसने काफी पैसे भी निकाल लिया.

इस शिकायत के बाद पुलिस टीम हरकत में आई और मनोज की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास करने लगी. इस बीच पुलिस ने उस महिला के अकाउंट से निकाले गए पैसे की बैंक डिटेल भी निकाल ली. साथ ही सीसीटीवी फुटेज निकालकर एक टीम बनाई गई. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में है. पुलिस ने वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान मनोज ने चौंकाने वाले खुलासे किए. आरोपी मनोज ने बताया कि शुरू में वह कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और 2017 में उसे मैट्रिमोनियल साइट बनाने का आइडिया आया. इसके बाद उसने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी आईडी बनाई और इसके जरिए अलग-अलग लड़कियों और महिलाओं को अपने जाल में फांसने लगा.

बड़ी कंपनी का बताता था मैनेजर

मैट्रिमोनियल साइट पर बनाई गई प्रोफाइल में वह अपने आपको बड़ी कंपनी में मैनेजर बताने के साथ-साथ काफी सैलरी भी बताता था. इसी बात में उसके जाल में लड़कियां और महिलाएं फस्ती चली गईं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है और उसकी उम्र महज 35 साल है. उसके पास से पांच डेबिट कार्ड और मोबाइल फोन मिले हैं, जिसमें काफी कुछ डिटेल है. साथ ही पुलिस यह पता लग रही है कि अब तक उसने कितनी महिलाओं के साथ ठगी की है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.