नई दिल्ली: दिल्ली के ख्याला इलाके में दिल्ली पुलिस स्पेशल स्टाफ और बदमाशों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हो गई. यघटना ख्याला इलाके के नाला रोड पर सुबह आठ बजकर 30 मिनट की है. पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, एनकाउंटर के दौरान बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वो भागने में कमायाब नहीं हो सके. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए हैं.
डीसीपी के मुताबिक, दोनों बदमाश जिले में लगातार आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे थे. दोनों घायलों की पहचान विकास और रमेश के रूप में की गई है. इन दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह दोनों बदमाश इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आए थे. इसी बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने संदिग्ध बाइक देखी. बाइक पर दो युवक सवार थे. पुलिस ने बाइक पर सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों वहां से भाग निकले.
Delhi: In a clash between the Delhi Police and criminals, two suspects were arrested. The encounter occurred around 8:30 AM on Nala Road in the Khayala area. Both criminals suffered gunshot wounds to their legs, and weapons were recovered from the scene pic.twitter.com/te2xKtROM3
— IANS (@ians_india) September 26, 2024
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उनका पीछा किया और ख्याला के नाला रोड पर पुलिस ने संदिग्ध बाइक को ओवरटेक किया. इतने पर भी जब बाइक सवार नहीं रुके तो पुलिस ने उन्हें बाइक से टक्कर मार दी. इसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: डासना जेल में बंद पॉक्सो के आरोपी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: मोबाइल खरीदने की पार्टी नहीं देने पर मर्डर, 12 घंटे के भीतर तीनों आरोपी गिरफ्तार