ETV Bharat / state

महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में कुवैत दूतावास के कर्मचारी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार - Kuwait Embassy employee arrested

Molestation in Kuwait Embassy: दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित कुवैत दूतावास में कार्यरत एक कर्मचारी को हाउसकीपिंग स्टाफ से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अबू बकर (70) के रूप में हुई है, जिसे एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

कुवैत दूतावास में हाउसकीपिंग स्टाफ से छेड़छाड़
कुवैत दूतावास में हाउसकीपिंग स्टाफ से छेड़छाड़ (Graphics)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 18, 2024, 12:54 PM IST

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के चाणक्यपुरी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां कुवैत दूतावास में एक हाउसकीपिंग स्टाफ ने वहां कार्यरत एक कर्मचारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 70 वर्षीय अबू बकर के रूप में की गई है. महिला के आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी अबू बकर पर गुरुवार को FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिला के पति ने पुलिस को फोन कर दी जानकारी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, गुरुवार को एक कॉलर से पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसने कथित घटना की सूचना देते हुए दावा किया कि वह 20 वर्षीय पीड़िता का पति है. उसने कहा कि अबू बकर पिछले दो वर्षों से दूतावास में कार्यरत है. आरोपी ने काम के दौरान उसकी पत्नी का यौन उत्पीड़न किया है. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस स्टेशन से एक टीम मौके पर पहुंची और जांच की.

यह भी पढ़ें- दिल्ली की जिला अदालत ने नाबालिग से बलात्कार के दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की
अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) अधिनियम की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता इस साल फरवरी से दूतावास में कार्यरत थी, उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- नोएडा में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के चाणक्यपुरी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां कुवैत दूतावास में एक हाउसकीपिंग स्टाफ ने वहां कार्यरत एक कर्मचारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 70 वर्षीय अबू बकर के रूप में की गई है. महिला के आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी अबू बकर पर गुरुवार को FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिला के पति ने पुलिस को फोन कर दी जानकारी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, गुरुवार को एक कॉलर से पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसने कथित घटना की सूचना देते हुए दावा किया कि वह 20 वर्षीय पीड़िता का पति है. उसने कहा कि अबू बकर पिछले दो वर्षों से दूतावास में कार्यरत है. आरोपी ने काम के दौरान उसकी पत्नी का यौन उत्पीड़न किया है. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस स्टेशन से एक टीम मौके पर पहुंची और जांच की.

यह भी पढ़ें- दिल्ली की जिला अदालत ने नाबालिग से बलात्कार के दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की
अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) अधिनियम की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता इस साल फरवरी से दूतावास में कार्यरत थी, उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- नोएडा में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.