नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के आरके पुरम थाने की पुलिस टीम में एक ऐसे कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल था. सरोजिनी नगर थाने का बैड करेक्टर घोषित है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान संदीप उर्फ काला पुत्र लेफ्टिनेंट कालीचरण निवासी झुकी अंतराम डेयरी आरके पुरम दिल्ली उम्र 23 साल के रूप में हुई है.
आरोपी संदीप पिछले कई वर्षों से नशे का आदी है और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल एक इलेक्ट्रिक स्कूटी और दो अल्युमिनियम एस्केलेटर फ्लोर प्लेट बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए है.
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 27 मार्च को शिकायतकर्ता ऋषि राज निवासी गांव जरोला बिहार (जो मेसर्स सोम प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में पर्यवेक्षक के रूप में कार्य करते हैं) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई .
पुलिस टीम ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार कोशिश की और अपराध स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज का गहनता से विश्लेषण किया गया. इसमें पता चला कि अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया वाहन एक इलेक्ट्रिक स्कूटी थी. जांच करने पर स्कूटी नंबर UP14FZ5187 मेसर्स बटुक मोटर प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद यूपी के नाम पर पंजीकृत पाई गई. पुलिस टीम ने आरोपी का पता लगाने के लिए सभी संभावित स्थानों पर कड़ी जांच की और आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : 15 से अधिक मामलों में शामिल अपराधी को साउथ वेस्ट पुलिस ने दबोचा
एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तारः वहीं, दक्षिण पश्चिम जिले के एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल गुप्ता उर्फ मोटा पुत्र सुनील कुमार गुप्ता निवासी हुमायूंपुर सफदरजंग एनक्लेव दिल्ली उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है. आरोपी राहुल पहले भी एक आपराधिक मामले में शामिल पाया गया है.
दूसरे आरोपी की पहचान विकास कुमार उर्फ वंशु पुत्र साहिब सिंह निवासी पालम नई दिल्ली उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी के कब्जे से 20 कार्टन बियर 22 हाफ 40 क्वार्टर रॉयल ग्रीन व्हिस्की 18 हाफ मैजिक मोमेंट 44 क्वार्टर पार्टी स्पेशल तीन कार्टन देसी संतरा बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में दस हजार के इनामी बदमाश और पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद