नई दिल्ली: अपराध जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए एक बदमाश ने 6 जुलाई को निहाल विहार में अफ्रीकी मूल के नागरिक संडे अर्नेस्ट मोराह (40) की हत्या कर दी थी. बदमाश विदेशी नागरिक की हत्या कर अपना नाम बनाना चाहता था. बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ ने हत्या करने वाले शूटर को रोहिणी के से गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान निकेश उर्फ कान्हा के रूप में हुई है.
आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिराम से मिली जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को संडे की चार गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. स्पेशल स्टाफ एसीपी नरेंद्र खत्री की देखरेख में इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा की टीम ने हमलावरों की तलाश शुरू की. घटनास्थल के आसपास लगे करीब सौ सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई. पुलिस ने तकनीकी जांच कर मददगारों की पहचान की. 9 जुलाई को तीन बदमाश राजेश, अभिषेक और मोहित को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- नाइजीरियाई नागरिकों का पुलिसकर्मियों पर हमला, 8 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
लगातार ठिकाने बदल रहा था आरोपी: उसके बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए दिल्ली के अलावा हरियाणा और राजस्थान में कई जगह छापे मारे. शूटर लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. इसी बीच 14 जुलाई को पुलिस को शूटर के रोहिणी के जापानी पार्क के पास होने की जानकारी मिली. जहां से पुलिस टीम ने निकेश उर्फ कान्हा को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को निकेश के सहयोगी चीता की तलाश: निकेश ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर इलाके में दहशत फैलाना चाहता था. अपराध जगत में अपना नाम करना चाहता था. इसलिए संडे अर्नेस्ट मोराह को देखते ही उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. उसने अपने एक सहयोगी चीता के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस चीता की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- निहाल विहार में नाइजीरियाई की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस