ETV Bharat / state

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, दिल्ली-NCR में आज भी हो सकती है बारिश - DELHI WEATHER AND AQI TODAY

मैदानी और पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है, जिससे दिल्ली में बारिश होने के आसार हैं. आइए जानते हैं कैसा रहेगा मौसम.

Etv Bharat
दिल्ली-NCR में आज भी हो सकती है बारिश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 9, 2024, 10:45 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार शाम हुई बारिश ने सर्दी में इजाफा कर दिया, और यह इस मौसम का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ. सफदरजंग मौसम केंद्र में रविवार को अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो शनिवार के 25.4 डिग्री सेल्सियस से काफी कम था. न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है. इस दौरान दिल्ली के आयानगर क्षेत्र का तापमान सर्वाधिक ठंडा, 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार के लिए बारिश का पूर्वानुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. रविवार सुबह दिल्ली का मौसम हल्का धूप भरा था, लेकिन दिन में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती रहीं. शाम को लगभग 6 से 7 बजे के बीच हुई बारिश ने तापमान में अचानक गिरावट ला दी.

दिल्ली का मौसम
दिल्ली का मौसम (IMD)

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव: मौसम विभाग ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि इस बदलाव का कारण सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है, जिसने दिल्ली के मौसम पर प्रभाव डाला है. इसके कारण आगामी दिनों में भी ठंड बढ़ने की संभावना है. उन्होंने संकेत दिया है कि सोमवार को सुबह कोहरा छाए रहने की संभावना है और 14 दिसंबर तक बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है. इसके अलावा, 9 दिसंबर को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना भी जताई गई है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में फिर सांसों का संकट, Red Zone में 14 इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स

प्रदूषण में कमी: दिल्ली में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में भी कमी आई है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 231 अंक पर था. जबकि दिल्ली एनसीआर के आसपास के शहरों में फरीदाबाद में 197, गुरुग्राम में 149, गाजियाबाद में 122, ग्रेटर नोएडा में 126 और नोएडा में 125 अंक दर्ज किया गया.

हालांकि, राजधानी दिल्ली के दो क्षेत्रों में AQI लेवल 300 से ऊपर था, जिनमें शादीपुर में 346 और मुंडका में 315 अंक दर्ज हुआ. इसके अलावा, दिल्ली के 30 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर था.

यह भी पढ़ें- Delhi Rain: दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी, इतना नीचे जा सकता है तापमान

नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार शाम हुई बारिश ने सर्दी में इजाफा कर दिया, और यह इस मौसम का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ. सफदरजंग मौसम केंद्र में रविवार को अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो शनिवार के 25.4 डिग्री सेल्सियस से काफी कम था. न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है. इस दौरान दिल्ली के आयानगर क्षेत्र का तापमान सर्वाधिक ठंडा, 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार के लिए बारिश का पूर्वानुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. रविवार सुबह दिल्ली का मौसम हल्का धूप भरा था, लेकिन दिन में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती रहीं. शाम को लगभग 6 से 7 बजे के बीच हुई बारिश ने तापमान में अचानक गिरावट ला दी.

दिल्ली का मौसम
दिल्ली का मौसम (IMD)

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव: मौसम विभाग ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि इस बदलाव का कारण सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है, जिसने दिल्ली के मौसम पर प्रभाव डाला है. इसके कारण आगामी दिनों में भी ठंड बढ़ने की संभावना है. उन्होंने संकेत दिया है कि सोमवार को सुबह कोहरा छाए रहने की संभावना है और 14 दिसंबर तक बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है. इसके अलावा, 9 दिसंबर को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना भी जताई गई है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में फिर सांसों का संकट, Red Zone में 14 इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स

प्रदूषण में कमी: दिल्ली में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में भी कमी आई है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 231 अंक पर था. जबकि दिल्ली एनसीआर के आसपास के शहरों में फरीदाबाद में 197, गुरुग्राम में 149, गाजियाबाद में 122, ग्रेटर नोएडा में 126 और नोएडा में 125 अंक दर्ज किया गया.

हालांकि, राजधानी दिल्ली के दो क्षेत्रों में AQI लेवल 300 से ऊपर था, जिनमें शादीपुर में 346 और मुंडका में 315 अंक दर्ज हुआ. इसके अलावा, दिल्ली के 30 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर था.

यह भी पढ़ें- Delhi Rain: दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी, इतना नीचे जा सकता है तापमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.