नई दिल्लीः दिल्ली से बारिश ने पूरी तरह से दूरी बना ली है. बुधवार को मौसम साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने के आसार हैं. वहीं, एनसीआर के शहरों में भी तेज धूप निकलने का अनुमान है. 2 और 3 अक्टूबर साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी.
बीते मंगलवार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में बारिश के कोई आसार नहीं हैं. इसके साथ ही, दिल्ली की हवा में फिर से प्रदूषण का जहर घुलने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 3 अक्टूबर से राजधानी की हवा खराब होने लगेगी.
दिल्ली में आज का मौसम
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का मौसम साफ रहने वाला है. वहीं बुधवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं एनसीआर के शहरों में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. 2 और 3 अक्टूबर साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं 4 से 7 अक्टूबर तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है.
एयर क्वालिटी नहीं रहेगी ठीक
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली की एयर क्वालिटी 3 अक्टूबर से खराब होने लगेगी. पिछले हफ्ते एक्यूआई ठीक हुआ था. वायु की गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी 204 तक पहुंच गया था. अब एक्यूआई 150 से 230 तक बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है, जो कि खराब स्तर में आती है. वहीं, दिल्ली सरकार ने ग्रीन वॉर तैयार किया है. इसके तहत पॉल्यूशन से निपटा जाएगा. पर्यावरण इंजीनियरों और विशेषज्ञों की 8 सदस्यीय टीम प्रदूषण पर नजर रखेंगी.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 168 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 101 गुरुग्राम में 125 गाजियाबाद में 187 ग्रेटर नोएडा में 205 और नोएडा में 184 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक AQI लेवल 402 अंक बना हुआ है। जबकि दिल्ली के 6 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. आरके पुरम में 206, द्वारका सेक्टर 8 में 202, विवेक विहार में 239, वजीरपुर में 210, मुंडका में 267, न्यू मोती बाग में 228 अंक बना हुआ है। जब दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 ऊपर बना हुआ है.
अलीपुर में 162, शादीपुर में 169, एनएसआईटी द्वारका में 162 सुप्रीम कोर्ट में 163, मंदिर मार्ग में 128 नॉर्थ कैंप 141, लोधी रोड में 119, आया नगर में 149 आईजीआई एयरपोर्ट में 152, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 130, नेहरू नगर में 143, अशोक विहार में 135, जहांगीरपुरी में 1737 रोहिणी में 168, नरेला में 149, ओखला फेस 2 में 160, नजफगढ़ में 123, श्री अरविंद कुमार 119, बवाना में 175, दिलशाद गार्डन में 115, चांदनी चौक में 166, डीटीयू में 154 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः